53 से अफेयर, 4 से शादी, 20 से ठगी, हैरान कर देगी 26 वर्षीय सेना के फर्जी अफसर की कहानी

Webdunia
बुधवार, 7 जुलाई 2021 (11:49 IST)
महाराष्ट्र के बिबवेवाड़ी पुलिस ने सोमवार को औरंगाबाद के कन्नड़ तालुका के रहने वाले 26 वर्षीय योगेश दत्तू गायकवाड़ को अपनी हिरासत में लिया है। योगेश पर आरोप है कि उसने सेना का अधिकारी बनकर कई युवतियों से शादी रचाई। इसके साथ-साथ उसने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 से ज्यादा युवाओं से लाखों रुपए भी ठगे।

पुलिस ने योगेश के साथ-साथ उसके साथी अहमदनगर निवासी संजय शिंदे (37) को भी गिरफ्तार किया है। संजय, योगेश के बाउंसर के रूप में काम करता था। बिबवेवाड़ी पुलिस ने योगेश के पास से सेना की वर्दी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

जानकारी के लिए बता दें कि, 21 जून को बिबवेवाड़ी की एक महिला ने योगेश दत्तू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने बताया कि योगेश ने सेना का अधिकारी बनकर कई महिलाओं को ठगा।

पुलिम जांच में यह पता चला कि योगेश ने अब तक चार शादियां की है। इसमें उसकी दो पत्नियां पुणे, एक अमरावती और एक औरंगाबाद की रहने वाली है। साथ ही योगेश की दो शादियाँ मंदिर और दो आलंदी की धर्मशालाओं में हुई। वरिष्ठ निरिक्षक सुनील जावरे ने बताया कि, शुरुआत जांच में यह पता चला है कि योगेश अभी तक कुल 53 महिलाओं को डेट कर चुका है।

एसपी ने बताया, ‘'योगेश खुद को कर्नल राम या मेजर राम बताता था। वह दावा करता था कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है और महिलाओं से मिलते समय हमेशा सेना की वर्दी में रहता था। हमने उसके कब्जे से 12 सेना की वर्दी, 26 नए जूते, दो मोटरसाइकिल, दो चार पहिया वाहन, एक ट्रंक, सेल फोन, रबर स्टैंप और अन्य कीमती सामान, 5.5 लाख रुपये जब्त किए हैं।'’

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि वह 2017 से योगेश की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने जानकारी निकालकर योगेश के माता-पिता से संपर्क किया। हालांकि, उसके माता-पिता से कोई योगेश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में पुलिस को पता चला कि वह पुणे से औरंगाबाद, मुंबई से गोंदिया या नागपुर से धुले के बीच आता-जाता रहता है। वह किराए के कमरे में एक या दो महीने के लिए ही रहता था। आखिर में पुलिस ने उसे औरंगाबाद से पकड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

एन. बीरेन सिंह ने साधा मोहम्मद यूनुस पर निशाना, बयान को बताया मूर्खतापूर्ण टिप्पणियां, जानें क्या है मामला

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर BJP की क्या है रणनीति

असम में बिजली दरों में होगी 1 रुपए प्रति यूनिट की कटौती, सीएम सरमा ने की घोषणा

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

महंगा हुआ नेशनल हाईवे पर सफर, NHAI ने टोल 4 से 5 फीसदी बढ़ाया

अगला लेख