पाक सेना ने दिया आतंकियों को कवर फायर, बारामुला में 3 आतंकी ढेर, अनंतनाग में चौथे दिन भी ऑपरेशन

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (21:30 IST)
Baramulla encounter: अनंतनाग (Anantnag) के बाद अब बारामुला में सैनिकों ने घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए 3 आतंकियों को मार डाला। 2 शव मिल चुके हैं, पर तीसरे का शव प्राप्‍त करने में मशक्‍कत इसलिए करनी पड़ रही है, क्‍योंकि पाक सेना (Pak Army) भी कवर फायर देते हुए गोलियां बरसा रही थीं। इस बीच अनंतनाग में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी रही जबकि नॉर्दर्न कमान (Northern Command) के कमांडर भी अब कोकरनाग के मैदान में उतर चुके हैं।
 
मिलने वाले समाचारों के अनुसार बारामुला में यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर चल रही है। आतंकियों ने भागने की कोशिश की थी इसलिए उन्होंने फायरिंग की, वहीं अभी भी 2 आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। सेना कहती है कि ये सभी उस पार से एलओसी को पार करने का प्रयास कर रहे थे। यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है। यहां घना जंगल, नाला और कुछ खाली घर भी हैं।
 
इस बीच दूसरी ओर अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान पूरी सतर्कता के साथ मैदान में डटे हुए हैं। घने जंगल और पहाड़ी के बीच के संदिग्ध ठिकाने पर आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। कुछ देर रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी भी हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में छिपे हुए हैं।
 
अनंतनाग में चौथे दिन भी अभियान : अनंतनाग के घने जंगलों से आतंकवादियों को बाहर निकालने का अभियान चौथे दिन भी जारी है। बुधवार को मुठभेड़ में 4 सुरक्षा बलों के जवानों को मारने वाले आतंकियों को ट्रैक करने और उन्हें बेअसर करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। बता दें कि बुधवार को आतंकवादियों ने 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और 1 सैनिक की हत्या कर दी।
 
इस जंग में उच्च तीव्रता वाले ऑपरेशनों में भारतीय सेना बल सटीक आग के उच्‍च प्रभाव के साथ-साथ निगरानी और गोलाबारी के वितरण के लिए उच्‍च तकनीक वाले उपकरणों उपयोग कर रही है। सेना की उत्‍तरी कमान ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, सेना कमांडर, उत्तरी कमान ने अनंतनाग के कोकेरनाग वन क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा की है।
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

ग़ाज़ा संकट: 19 लाख फ़लस्तीनी आन्तरिक विस्थापन के शिकार

बात के धनी किरोड़ीलाल मीणा, क्या इस्तीफे की कुछ और भी है वजह?

मैनपुरी पुलिस का दावा, आश्रम में नहीं मिले भोले बाबा

Assam Floods: असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, 29 जिलों में 16.50 लाख लोग प्रभावित

kargil war: तोलोलिंग व टाइगर हिल की लड़ाई निर्णायक साबित हुई, कारगिल नायकों ने युद्ध की वर्षगांठ पर कहा

अगला लेख
More