फिर बढ़े वाहन ईंधन के दाम, मुंबई के बाद हैदराबाद में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार

Webdunia
सोमवार, 14 जून 2021 (17:34 IST)
नई दिल्ली। मुंबई के बाद हैदराबाद दूसरा महानगर हो गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। वाहन ईंधन की कीमतों में सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 30 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। पिछले 6 सप्ताह में वाहन ईंधन कीमतों में यह 24वीं बढ़ोतरी है। इससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 96.41 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 87.28 रुपए प्रति लीटर पर है। मूल्य वर्धित कर (वैट) और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं।

इसी वजह से अब सात राज्यों और संघ शासित प्रदेशों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। तेलंगाना के कई राज्यों में पेट्रोल इसी महीने पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर को छू गया था। राज्य की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल सोमवार को 100 रुपए के आंकड़े को पार कर गया।

हैदराबाद में अब पेट्रोल 100.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपए प्रति लीटर है। हैदराबाद दूसरा महानगर है, जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकला है। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हुआ था।

इस समय मुंबई में पेट्रोल 102.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.70 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला था, जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपए प्रति लीटर के पार हुआ था। फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था।

शनिवार को श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया। अब शहर में पेट्रोल 107.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.37 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहां प्रीमियम पेट्रोल 110.81 रुपए प्रति लीटर और इसी ग्रेड का डीजल 104.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट लगाया जाता है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख