पति सौरभ के कत्ल के बाद मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग खेली थी होली, बेवफाई और धोखे की दारुण कथा

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (23:11 IST)
Meerut Saurabh Rajput murder case: अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लेने वाली मुस्कान बेवफा होकर पति की कातिल बन गई। उसने चोटी धारी प्रेमी साहिल पर अपनी सारी मुस्कान बिखेरते हुए उसके साथ मिलकर पति के दिल को चीरकर मौत के घाट उतार दिया। इतने पर भी दिल नही भरा तो पति सौरभ राजपूत के तीन टुकड़े करते हुए ड्रम में भरकर सीमेंट में दबा दिए। 
 
हत्या के बाद हिमाचल की सैर : यह सब करने के बाद प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के टूर पर निकल पड़ी। टूर के लिए पैसा मृतक पति का इस्तेमाल किया गया। 3 मार्च की रात्रि में मर्डर और 4 तारीख की सुबह से प्लानिंग के मुताबिक कैब बुक करके शाम हिमाचल प्रदेश की सैर पर निकल गए। सोचने वाली बात यह है कि 9 साल पति सौरभ के साथ रहने के बाद वह इतनी निष्ठुर बन गई कि उसने उसे मौत दे दी, जबकि सौरव और मुस्कान का प्रेम विवाह हुआ था। ALSO READ: Meerut : लंदन से लौटे पति की बॉयफ्रेंड से मिलकर हत्या, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सील किए
 
शिमला में खेली रंगों की होली : हिमाचल में दोनों ने खूब ऐश की, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 16 मार्च को शिमला में मुस्कान ने साहिल को सरप्राइज देते हुए बर्थडे मनाया। बर्थडे का केक कैब ड्राइवर से मंगवाया, जिसकी एक चैट भी सामने आई है। इस दौरान मुस्कान साहिल को चुंबन भी देती नजर आई है। इस बर्थ डे के लिए मुस्कान ने ही कैब ड्राइवर से केक मंगाया। 
 
मुस्कान और साहिल का सौरव के साथ खून की होली खेलकर मन नहीं भरा था। उन्होंने शिमला में होली खेलते हुए एक दूसरे को रंग लगाया और खुशी से झूमते नजर आए। होली खेलने का 23 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों नशे में चूर हैं।
शंकर ‍‍लिखे केक से सेलिब्रेशन : सौरव की हत्या के 10 दिन बाद होली पर यह वीडियो बना है। नशे की पुष्टि कैब के ड्राइवर अजब सिंह ने भी की है। उसने मीडिया को बताया है कि साहिल रोज पीने के लिए कमरे में शराब की बोतल लेकर जाता था। हिमाचल से वापस आते समय मुस्कान ने भी बीयर पी थी। ALSO READ: क्या तांत्रिक था साहिल? प्रेमिका मुस्कान के पति को मारकर सिर और हथेली ले गया था घर
 
एक वीडियो में मुस्कान साहिल को शंकर लिखा केक खिला रही है। यह वीडियो 16 मार्च साहिल के जन्मदिन का बताया जा रहा है। इसी के साथ साहिल और मुस्कान सेलिब्रेशन करते हुए एक होटल में डिस्को कर रहे हैं। कैब ड्राइवर अजब सिंह को लेकर मेरठ पुलिस हिमाचल के उन होटलों में जाने की तैयारी कर रही है, जहां मुस्कान और साहिल रुके थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक

पीएम मोदी ने बिहार को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले पर कहा, पूरा देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ

Pahalgam Attack: गोली से घायल बेटी व्‍हीलचेयर पर पहुंचीं कब्रिस्तान, अंतिम विदाई में बदहवास हुईं पत्‍नी, बुजुर्ग पिता भी टूटे

अगला लेख