पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (12:44 IST)
राजस्‍थान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स पोस्‍टमार्टम के बाद चिता पर जिंदा हो गया। पोस्‍टमार्टम के बाद उसे करीब ढाई घंटे तक डीप फ्रीजर में भी रखा गया था। लेकिन अंतिम संस्‍कार के वक्‍त चिता पर बॉडी में हरकत नजर आई।

घटना सामने आने के बाद राजस्‍थान सरकार ने तीन डॉक्‍टरों को सस्‍पेंड कर दिया है। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्‍या शख्‍स का पोस्‍टमार्टम हुआ था। अगर पोस्‍टमार्टम हुआ था तो फिर शख्‍स मरा क्‍यों नहीं। यह घटना झुंझुनूं की है। 3 डॉक्टरों को भजनलाल सरकार ने सस्पेंड किया है।

क्‍या है पूरा मामला: जब रोहितास नाम के शख्‍स को मृत घोषित करने और उसके पोस्‍टमार्टम के बाद अंतिम संस्‍कार के दौरान चिता पर आग लगाने के लिए रखा गया तो उसकी सांसें चलने लगी। यह देखकर हर कोई दंग रह गया। घटनाक्रम में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में रोहितास का पोस्टमार्टम हुआ कि नहीं। अगर पोस्टमार्टम हुआ है तो वह जिंदा कैसे हो गया? अगर पोस्टमार्टम नहीं हुआ है तो पोस्मार्टम किया गया, यह कैसे मान लिया गया? अस्पताल में रात तक इसका जवाब देने से जिम्मेदार बचते रहे। यह भी बताया जा रहा है कि बिना पोस्टमार्टम के ही कह दिया गया हो कि पोस्टमार्टम हो गया, मरीज को ले जाओ। बता दें कि रोहितास को मरा हुआ मानकर उसे करीब ढाई घंटे तक डीप फ्रीजर में रखा गया था। अब उसी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। उसकी हालात भी सामान्य बताई जा रही है।

क्‍या है PM रिपोर्ट में: झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में जिंदा आदमी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. नवनीत ने बनाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नम्बर 223 के पहले पेज पर 1.50 मिनट पर मौत होना बताया गया। वहीं नीचे की तरफ अंतिम कॉलम में रिमार्क ऑफ मेडिकल ऑफिसर में डॉक्टर की ओपीनियन लिखी हुई है। इसमें फेफडे फेल होना तथा सीओपीडी या टीबी की बीमारी से मौत होना बताया गया है। रिपोर्ट पर डॉ. नवनीत के हस्ताक्षर हैं व उसके नीचे मेडिकल ज्यूरिस्ट की सील भी लगी हुई है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा ने बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ व डॉ. नवनीत मील को निलम्बित कर दिया।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज

अगला लेख