Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण

हमें फॉलो करें गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण
, शनिवार, 18 जून 2022 (09:29 IST)
नई दिल्ली। देशभर में अग्निपथ योजना पर जारी बवाल के बीच गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स और CAPF अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया।
 
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती जवानों के 4 साल पूरे होने पर उन्हें असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। अग्निपथ की पहली बैच को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। इसके बाद की बैचों को आयु में 3 साल की छूट दी जाएगी।
 
गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
 
साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है। अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP बोर्ड: 10वीं -12वीं का रिजल्ट आज