#25सितम्बर_भारतबंद से कृषि विधेयक का विरोध, राज्यसभा में पास करवाना मोदी सरकार के लिए चुनौती

Webdunia
शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (18:56 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के कृषि विधेयक (Agriculture Bill) के खिलाफ 25 सितंबर को भारत बंद की तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर ट्‍विटर पर #25सितम्बर_भारतबंद ट्रेंड कर रहा है। 
ALSO READ: 'किसान मारो, पंजाब मारो' षड्यंत्र का हिस्सा हैं कृषि विधेयक : अमरिंदर सिंह
उल्लेखनीय है कि एनडीए सरकार के कृषि बिल का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने खुला विरोध किया है। राजेश गिगलानी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- मोदी सरकार न तो कृषि पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है न ही मैन्यु‍फैक्चरिंग सेक्टर पर। यही कारण है कि देश में गरीबी और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। 

हरेन्द्र मालवीय ने लिखा- मैं हमेशा किसानों के साथ खड़ा हूं। वहीं, सीमा चौधरी लिखती हैं कि यदि किसान इस विधेयक के लिए तैयार नहीं है और सरकार ने इसे पास किया है तो कहीं न कहीं यह तानाशाही को ही दर्शाता है। सरकार सभी चीजों का निजीकरण करना चाहती है। किसान आर्मी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। 
ALSO READ: कृषि विधेयक पर घमासान, क्यों नाराज हैं नेता और मंत्री मोदी सरकार से
ज्योति मलिक नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि भाजपा ने किसानों की इनकम डबल करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में उनकी प्रगति के सभी मार्ग बंद कर दिए हैं। 
कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा : कृषि सुधार विधेयक (Agriculture Bill) लोकसभा में पास हो गया है। इसे रविवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर एनडीए गठबंधन की सबसे पुरानी सहयोगी अकाली दल के विरोध की वजह से सरकार के लिए सदन के अंदर और बाहर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
ALSO READ: कृषि संबंधी बिल पर NDA में फूट, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिया इस्तीफा
मोदी सरकार की कोशिश होगी कि इस विधेयक को हर हाल में पास करवा लिया जाए। कृषि से जुड़े तीनों विधेयक को राज्यसभा से पास कराने के लिए मोदी सरकार में मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। भाजपा ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है। इसके साथ विपक्षी पार्टियों को भी इस विधेयक के समर्थन में लाने के लिए केंद्र के बड़े मंत्री बातचीत में लग गए हैं।
 
पंजाब और हरियाणा में विरोध : पंजाब और हरियाणा में इस विधेयक के खिलाफ विरोध लगातार जारी है। किसानों के अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से 25 तारीख को पंजाब बंद का ऐलान किया है।  किसानों के संगठनों ने हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को सिर्फ नाटक करार दिया और सनी देओल से भी की इस्तीफे की मांग की है।
 
किसानों के संगठनों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है। मोगा के कांग्रेस ने नछत्तर सिंह हॉल में 30 किसान जत्थेबंदियों ने एक मंच पर इकट्ठे होकर बैठक की जिसमें फैसला लिया गया के आने वाली 25 तारीख को पंजाब बंद किया जाएगा और साथ ही साथ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में बंद के लिए संदेश भेजे 
जाएंगे ताकि यह विधेयक रद्द हो सके। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख