Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्व‍िटर पर ‘सॉरी शेरू’ ट्रेंड कर रहा है, क्‍योंकि इस शख्‍स ने 30 कुत्‍तों को बनाया अपनी हवस का शि‍कार

हमें फॉलो करें ट्व‍िटर पर ‘सॉरी शेरू’ ट्रेंड कर रहा है, क्‍योंकि इस शख्‍स ने 30 कुत्‍तों को बनाया अपनी हवस का शि‍कार
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (15:31 IST)
मुंबई के 68 वर्षीय अहमद शाह ने किया 30 कुत्तों के साथ दुष्‍कर्म, सोशल मीडि‍या में मामला हुआ ट्रेंड, लोगों ने की कुत्‍तों के साथ इंसाफ की मांग

ट्व‍िटर पर अहमद नाम ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स कमेंट और रीट्वीट कर रहे हैं कि सभी कुत्‍तों को अहमद से बचाकर रखा जाए। कई लोग इस मामले को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।

दरअसल, मुंबई में कुत्तों के साथ दुष्कर्म करने का बहुत ही घि‍नोना मामला सामने आया है। इस मामले के बारे में सुनकर हर कोई हैरान और दुखी है।

मुंबई के अंधेरी में रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग अहमद शाह ने एक-दो नहीं बल्कि अब तक 30 कुत्तों के साथ दुष्‍कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पि‍छले लंबे समय से अहमद शाह नाम का यह शख्‍स बेजुबान कुत्‍तों के साथ दुष्‍कर्म कर रहा था। एक दिन किसी शख्‍स ने इस कुकर्म का वीडि‍यो बना लिया। इसके बाद मामले सोशल मीडिया में आ गया है।

दुष्कर्म के वीडि‍यो के आधार पर आरोपी अहमद शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अहमद शाह को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने पर सोशल मीडिया पर पीड़ित कुत्तों को इंसाफ दिलाने की मांग तेज हो गई है।

सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #SorrySheru ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स #SorrySheru पर ट्वीट कर पीड़ित कुत्तों के लिए इंसाफ मांग रहे हैं। इसके साथ ही लोग जानवरों के लिए काम करने वाली संस्‍था ‘पेटा’ और देश की सेलिब्रिटीज को टैग कर रहे हैं। इस पूरे मामले में यूजर्स लिबरल्स की भी काफी आलोचना कर रहे हैं जो जानवरों को लेकर तरह-तरह के ट्वीट्स करते हैं और इस मामले में मुंह पर ताला लगाए बैठे हैं। @ManofGratitude नाम के एक यूजर ने लिखा,

'मेरा डॉगी उस वक्त डर गया जब मैंने उससे कहा कि खाना खा ले वरना अहमद आ जाएगा'

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 68 वर्षीय आरोपी अहमद शाह पेशे से सब्जी विक्रेता है। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने कहा कि उसने कुत्तों के साथ जो कुछ भी किया है, वह कोई अपराध नहीं है।

दिलचस्‍प बात है कि जिस व्‍यक्‍ति ने अहमद शाह का कुत्‍ते के साथ दुष्‍कर्म का वीडियो बनाया था, उसे अहमद के परिजनों ने जमकर पिटाई भी की है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रैमी पुरस्कार समारोह में भारत के किसान आंदोलन की गूंज