Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत ने डाली कांग्रेस में नई जान, क्या बोले अहमद पटेल...

हमें फॉलो करें जीत ने डाली कांग्रेस में नई जान, क्या बोले अहमद पटेल...
गांधीनगर , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (07:53 IST)
गांधीनगर। गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में आज कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने भाजपा के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को हरा दिया। इस जीत ने कांग्रेस में नई जान फूंक दी। चुनाव जीतने की घोषणा के बाद अहमद पटेल ने कहा, 'यह केवल मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है।'
 
ALSO READ: आधी रात तक चला सियासी ड्रामा, अहमद पटेल जीते
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं और अपनी पार्टी के नेतृत्व, अपने विधायकों और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताना चाहता हूं जिन्होंने एक परिवार की तरह काम किया। यह एक मुश्किल चुनाव था जिसमें हमें जीत मिली।' इस नाटकीय जीत के साथ पटेल पांचवीं बार उच्च सदन में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
 
इससे पहले देर रात तक चले नाटकीय घटनाक्रम में चुनाव आयोग ने चुनाव नियमों का उल्लंघन करने पर मुख्य विपक्षी दल के दो असंतुष्ट विधायकों के वोट अमान्य कर दिये थे जिससे कांग्रेसी खेमे में खुशी का माहौल देखने को मिला।
 
गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि अहमद पटेल आधे वोट से जीते हैं। अगर निरस्त हुए दो वोट भाजपा को मिल जाते तो हम डेढ़ वोट से जीत जाते। दो वोट हमारे हैं और हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार