चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह जब्त किया

Webdunia
गुरुवार, 23 मार्च 2017 (00:43 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए सत्ताधारी एआईडीएम के चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया है। इस चुनाव चिन्ह पर शशिकला गुट और पन्नीरसेल्वम गुट अपना-अपना दावा कर रहे थे। अब डॉ. राधाकृष्णन नगर सीट के होने जा रहे उपचुनाव में दोनों धड़ों को एआईएडीएमके का आधिकारिक पार्टी चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा। उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 23 मार्च है जबकि इस सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होना है।  
 
चुनाव आयोग के इस फैसले से तमिलनाडु की राजनीति में एक तरह से भूचाल आ गया है। चुनाव आयोग अब आरके नगर उपचुनाव में दोनों ही धड़ों को अलग से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा। दरअसल चुनाव आयोग ने यह निर्णय शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट के आपसी विवाद के चलते यह निर्णय लिया है क्योंकि दोनों ही गुट पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपन-अपना दावा पेश कर रहे थे। 
 
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह विवाद को लेकर बुधवार को दोनों ही गुटों को अपना पक्ष रखने के लिए न्योता दिया था। दोनों ही गुटों ने अपना पक्ष रखने के लिए शीर्ष वकीलों की सेवाएं ली थीं। शशिकला गुट का प्रतिनिधित्व दो पूर्व कानून मंत्री और एक पूर्व अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एम वीरप्पा मोईली, सलमान खुर्शीद और मोहन पाराशरण ने किया जबकि पन्नीरसेल्वम गुट का प्रतिनिधित्व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सीएस वैद्यनाथन, एस कृष्णकुमार और बी श्रीनिवासन कर रहे थे। 
 
चुनाव आयोग ने यह कहकर पार्टी के आधिकारिक चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया क्योंकि इतनी कम समय सीमा में दोनों पक्षों की लंबी चौड़ी दलीलों को पढ़ने का वक्त नहीं है। चुनाव आयोग ने अब दोनों गुटों को अपने नाम और फ्री सिंबॉल लिस्ट से चिन्ह तय करके 23 मार्च सुब 10 बजे तक बताने का आदेश दिया है। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

संभल हिंसा मामला : सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- सर्वे करवाने वाले अमन शांति के दुश्मन

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

अगला लेख