असम में बाल विवाह करने वालों पर एक्शन से भड़के असदुद्दीन औवेसी, बोले- शादीशुदा लड़कियों का क्या होगा?

Webdunia
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (16:56 IST)
हैदराबाद। एआईएमआईएम (aimim) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने असम (assam) सरकार द्वारा बाल विवाह (child marriages) को लेकर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है। ओवैसी ने कहा कि अब शादीशुदा बालिकाओं का क्या होगा? उनकी देखभाल करने वाला कौन रहेगा? असम में भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने सालों से आप क्या कर रहे थे। 
 
असम में 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से विवाह करने वालों के खिलाफ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। 14-18 साल की लड़कियों से विवाह करने वालों के खिलाफ बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, 2006 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और विवाह को अवैध घोषित किया जाएगा। अगर लड़के की उम्र भी 14 साल से कम होगी तो उसे सुधार गृह भेजा जाएगा।
ALSO READ: असम की बीजेपी सरकार ने बाल विवाह पर किया बड़ा फ़ैसला, क्या हैं इसके मायने?
औवेसी ने कहा कि असम में पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार है। अब तक आप क्या कर रहे थे। यह तो आपका फेलियर है। इस तरह की गिरफ्तारियां करके आप एक और मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। जो शादी हो चुकी हैं, उन लड़कियों का क्या करेंगे आप?  उनकी देखभाल कौन करेगा। चाहे वे किसी समुदाय की हों।  
 
क्या है पूरा मामला : असम पुलिस ने बाल विवाह के खिलाफ व्यापक मुहिम के तहत शुक्रवार को 2000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में विवाह कराने वाले पंडित और मौलवी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ऐसे बाल विवाह को अवैध घोषित किया जाएगा। पुलिस ने बाल विवाह के 4000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। 
 
पुलिस ने कहा उनके पास 8000 आरोपियों की सूची है और यह अभियान जारी रहेगा। वहीं, महिलाओं ने विभिन्न जिलों में इस कदम का यह कहते हुए विरोध भी किया उनके सामने आजीविका की समस्या होगी। दरअसल, राज्य मंत्रिमंडल ने 23 जनवरी को यह फैसला किया था बाल विवाह के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।  एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख