sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को प्रधानमंत्री मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का एक जीता-जागता उदाहरण बताया

Advertiesment
हमें फॉलो करें owaisi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बोधन , गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (07:44 IST)
Owaisi on Operation Sindoor : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लिया जाना चाहिए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखा जाना चाहिए। ALSO READ: CDS अनिल चौहान ने बताया, पाकिस्तानी ड्रोनों से भारत को क्यों नहीं हुआ नुकसान
 
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में तेलंगाना के बोधन शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का एक जीता-जागता उदाहरण है। 
 
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले की सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी खुद लिए जाने संबंधी कथित टिप्पणी के लिए ओवैसी ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिन्हा घटना के लगभग तीन महीने बाद ज़िम्मेदारी ले रहे हैं। अगर वह इसके लिए ज़िम्मेदार हैं तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए।
 
केंद्र की ओर इशारा करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर जारी रखें। हम आपसे तब तक सवाल करेंगे जब तक वे चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते जिन्होंने 26 भारतीयों को उनका धर्म पूछकर मार डाला।
edited by : Nrapendra Gutpa 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी