Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केदारनाथ में वायुसेना ने क्यों गिराया हेलीकॉप्टर? जानिए वजह

हमें फॉलो करें केदारनाथ में वायुसेना ने क्यों गिराया हेलीकॉप्टर? जानिए वजह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 31 अगस्त 2024 (15:14 IST)
नई दिल्ली। उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त केस्ट्रेल सिविल हेलीकॉप्टर (damaged Kestrel civil helicopter) को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को उड़ान संबंधी सुरक्षा कारणों से शनिवार को उसे नीचे गिराना पड़ा। भारतीय वायुसेना ने यह जानकारी दी। वायुसेना ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 
इसने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि आज उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त केस्ट्रेल सिविल हेलीकॉप्टर को ले जाते समय भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 को उड़ान संबंधी सुरक्षा कारणों से भार को नीचे गिराना पड़ा।

वायुसेना ने कहा कि चालक दल ने भार को सुरक्षित रूप से एक निर्जन क्षेत्र में छोड़ दिया जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

आसमान से एयर लिफ्ट करके नीचे उतारते खराब हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक यह खराब हेलीकॉप्टर क्रिस्टल कंपनी का है। जिसे MI-17 हेलीकॉप्टर के जरिए एयर लिफ्ट करते हुए देहरादून जाया जा रहा था। इसी बीच इसकी टोकन चेन टूट गई और यह आसमान से नीचे आकर चकनाचूर हो गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने 3 Vande Bharat ट्रेन को हरी दिखाई झंडी, विकसित भारत का संकल्प दोहराया