Ahmedabad Plane Crash : 7 दिन बाद भी बिखरा हुआ है विमान का मलबा, हादसे का सुराग तलाश रहे जांचकर्ता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 जून 2025 (18:50 IST)
Air India plane crash case : अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के एक सप्ताह बाद भी उसके पिछले हिस्से सहित मलबा अब भी घटनास्थल पर बिखरा पड़ा है क्योंकि जांचकर्ता पूरी घटना की जांच कर रहे हैं और हादसे की वजह का पता लगाने के लिए सुरागों की तलाश में हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक प्रभाग, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस जांच का नेतृत्व कर रहा है और इसके सदस्य हाल के समय में हुई सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक की जांच के तहत घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों सहित कुल 270 लोगों की मौत हुई है।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों सहित कुल 270 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद से चालक दल सहित 242 लोगों को लेकर लंदन के गैटविक जा रहा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान 12 जून को दोपहर 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघाणी नगर में चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास के ऊपर गिर गया था।
ALSO READ: एयर इंडिया का बड़ा फैसला, इन उड़ानों में 15 फीसदी की कटौती
हादसे के बाद विमान के साथ-साथ छात्रावास की इमारतों में आग लग गई और यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और जमीन पर मौजूद लोगों सहित 270 लोगों की जान चली गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक प्रभाग, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस जांच का नेतृत्व कर रहा है और इसके सदस्य हाल के समय में हुई सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक की जांच के तहत घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं।
 
अहमदाबाद के अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जएश खड़िया ने बताया कि गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि जांच में उसकी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन स्थानीय अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर चल रही जांच में फोरेंसिक और विमानन विशेषज्ञों की मदद कर रहे हैं।
ALSO READ: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, बाली जा रहा एयर इंडिया का विमान दिल्ली लौटा
खड़िया ने बताया कि विमान का पिछला हिस्सा दुर्घटना के बाद चिकित्सा महाविद्यालय छात्रावास परिसर में कैंटीन की क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर फंस गया और दुर्घटना के दो दिन बाद 14 जून को क्रेन की मदद से इसे उतारा गया। उन्होंने बताया, पिछले हिस्से सहित मलबा अब भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। मलबे को किसी अन्य स्थान पर ले जाने का कोई आदेश नहीं हैं।
 
मेघाणी नगर पुलिस थाने के निरीक्षक डीबी बसिया ने कहा कि एएआईबी विमान के मलबे को लेकर फैसला करेगी। बसिया के थानाक्षेत्र के अंतर्गत यह दुर्घटनास्थल आता है। उन्होंने कहा, पुलिस की भूमिका घटनास्थल की सुरक्षा तक सीमित है। विमान का मलबा अब भी वहीं पड़ा है। एएआईबी तय करेगी कि इसके साथ क्या करना है। यह संभव है कि भविष्य में एएआईबी मलबे को जांच के लिए किसी अन्य स्थान पर ले जाए।
ALSO READ: AI की बेंगलुरू से लंदन की उड़ान रद्द, 6 फ्लाइट्‍स कैंसल, एयर इंडिया पर भड़के यात्री
एएआईबी द्वारा दुर्घटनाग्रस्त विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) पाए जाने के कुछ दिनों बाद, जांचकर्ताओं ने 16 जून को पुष्टि की कि मलबे से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी बरामद किया गया है। यह एक अहम खोज है जिससे इस भयावह दुर्घटना के कारण का पता लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा को जानकारी दी कि ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिन्होंने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन है देश का सबसे अमीर CM, जानिए चन्द्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ और उमर अब्दुल्ला के पास कितनी संपत्ति

सुदर्शन रेड्‍डी का गृहमंत्री अमित शाह को जवाब, फैसला मेरा नहीं सुप्रीम कोर्ट का था

iPhone जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन सिर्फ 6000 रुपए से कम कीमत में

मैं डरता नहीं, सच बोलता रहूंगा, तेजस्वी पर महाराष्ट्र के बाद UP में भी FIR

जयशंकर की अमेरिका को खरी-खरी, अगर आपको भारत से पेट्रोलियम उत्पाद नहीं खरीदना है तो मत खरीदो

सभी देखें

नवीनतम

मोदी सरकार के दांव में उलझी कांग्रेस, क्या इन 3 दलों की तरह बनाएगी JPC से दूरी?

LIVE: धौलपुर में उफान पर चंबल, राजस्थान पानी पानी

किरेन रिजिजू का बड़ा खुलासा, पीएम मोदी ने क्यों किया स्पेशल प्रोटेक्शन लेने से इनकार?

Weather Update : राजस्थान में कोटा से बूंदी तक बाढ़ से हालात, जानिए कैसा है देश का मौसम?

Pakistan से नजदीकी पर जयशंकर की US को नसीहत, डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर दिया दो टूक जवाब

अगला लेख