Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' की श्रेणी में, AQI 401 रहा

हमें फॉलो करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' की श्रेणी में, AQI 401 रहा
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (12:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह 'बहुत खराब' से 'गंभीर' की श्रेणी में आ गई। राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 15 नवंबर तक 'गंभीर' की श्रेणी में था लेकिन इसके बाद इसमें सुधार आया और यह 22 नवंबर तक 'खराब' अथवा 'मध्यम' की श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ऐप समीर के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 रहा।
मंगलवार को एक्यूआई 388, सोमवार को 302, रविवार को 274, शनिवार को 251, शुक्रवार को 296 और गुरुवार को 283 रहा। उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की निगरानी प्रणाली 'सफर' के अनुसार बुधवार को एक्यूआई में सुधार के आसार हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पीकर चुनाव से पहले बिहार विधानसभा में नीतीश पर हंगामा