Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी से बोले केजरीवाल- कोरोना की तीसरी लहर में प्रदूषण बड़ी वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी से बोले केजरीवाल- कोरोना की तीसरी लहर में प्रदूषण बड़ी वजह
, मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (11:37 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में प्रदूषण बड़ी वजह है। 
 
उन्होंने कहा कि 10 नवंबर के बाद राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई है, उस दिन 8600 केस बढ़े। उसके बाद से कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट कम हो रहे हैं। उम्मीद है कि ये ट्रेंड बना रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के अधिक गंभीर होने के अनेक कारण हैं। इनमें एक महत्वपूर्ण कारण प्रदूषण है। इसके साथ उन्होंने हाल ही में आई बायो-डिकम्पोजर तकनीक का उल्लेख करते हुए पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण उत्पन्न होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
 
बैठक में केजरीवाल ने अनुरोध किया कि जब तक शहर में संक्रमण की तीसरी लहर का कहर जारी है तब तक दिल्ली स्थित केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अतिरिक्त एक हजार आईसीयू बिस्तर आरक्षित किए जाएं।
 
बैठक में बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल है।
 
उल्लेखनीय है कि इस बैठक के बाद पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना वैक्सीन पर चर्चा होने की संभावना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona World Update: विश्व में कोरोना से 13.95 लाख से अधिक की मौत, भारत में 37,975 नए मामले