Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओवैसी का भाजपा पर पलटवार, पूछा- अमित शाह सो रहे हैं क्या...

हमें फॉलो करें ओवैसी का भाजपा पर पलटवार, पूछा- अमित शाह सो रहे हैं क्या...
, मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (07:47 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह सो रहे थे क्या, जो 30 हजार रोहिंग्या यहां बस गए।
 
औवेसी ने कहा,' अगर 30 हजार रोहिंग्या मुसलमान यहां के वोटर हो गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि अमित शाह सो रहे हैं? यह उनकी जिम्मेदारी है कि 30-40 हजार रोहिंग्या कैसे रजिस्टर्ड हो गए। अगर वाकई बीजेपी ईमानदार है मंगलवार की शाम तक मुझे 1000 नाम बता दे।'
 
AIMIM नेता ने कहा कि यह हैदराबाद और भाग्यनगर की लड़ाई है। यह आपको तय करना है कि कौन जीते। उनका मकसद नफरत फैलाना है।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने औवेसी पर रोहिंग्या मुसलमानों को हैदराबाद में जगह देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इनको (ओवैसी) दिया हर एक वोट भारत के खिलाफ है। इनके पुराने हैदराबाद के इलाके में अभी तक विकास हो नहीं पाया और ये लोग विकास की बात करते हैं। इनकी मुंह से विकास की बात सुनकर हंसी आती है। इन लोगों को विकास की जगह रोहिंग्या मुसलमान पसंद है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की, ब्लिंकेन हो सकते हैं विदेश मंत्री