हवाई अड्डों के आसपास लालटेन पतंग उड़ाने पर जल्द लग सकता है प्रतिबंध

Webdunia
बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (23:47 IST)
नई दिल्ली। हवाई अड्डे के दस किलोमीटर के दायरे में लालटेन पतंग उड़ाने पर जल्द ही प्रतिबंध लग सकता है। इस संबंध में सरकार की ओर से विमानन कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया जा रहा है। इसके अलावा एक मसौदा अधिसूचना के अनुसार  हवाई अड्डों के आसपास ‘विश काइट’ को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है।

नागर विमानन मंत्रालय का यह प्रस्ताव, ऐसी पतंगों से पायलटों के लिए विशेष रूप से उड़ान भरते समय और उतरने के समय दिक्कतें पैदा होने की पृष्ठभूमि में आया है। हवाई अड्डों के समीप पतंग उड़ाने से रोकने के लिए, नागर विमानन मंत्रालय विमानन कानून, 1937 में संशोधन करना चाहता है।

मसौदा दस्तावेज में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति भारत में किसी भी हवाई अड्डा की हवाईबंदी संदर्भ बिंदु से दस किलोमीटर के भीतर स्थित किसी जगह से एक ‘लैन्टर्न काइट’(लालटेन पतंग) या ‘विश काइट’नहीं उड़ाएगा। इस संबंध में नियम 66 में परिवर्तन का प्रस्ताव किया जा रहा है जो झूठी रोशनी से संबंधित है।

एक वरिष्ठ वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) अधिकारी ने कहा कि पतंग उड़ाने का काम हवाई अड्डे के संचालन के लिए सुरक्षा खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दीवाली और अन्य त्योहारों के दौरान हवाई अड्डे के पास लालटेन पतंग उड़ने की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

इस तरह की रोशनी बाकी चीजों के अलावा नियम के अनुसार संबंधित हवाई अड्डे से पहुंचने या प्रस्थान करने वाले विमान की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। ऐसे मामलों में, मंत्रालय ऐसी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। भारत विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ते विमानन बाजार में आता है और लगातार दहाई अंक की वृद्धि दर्ज कर रहा है। इसके अलावा घरेलू एयरलाइंस के स्वामित्व वाले विमान बेड़ों की संख्या भी बढ़ रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख