AI Summit : एआई के कारण नहीं जाएंगी नौकरियां, PM मोदी ने बताया कारण, खतरे को लेकर किया आगाह

मोदी ने एआई के कारण नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम खत्म नहीं होता बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां सृजित होती हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (16:54 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एआई (AI) के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने को लेकर सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साझा मूल्यों को बनाए रखने और जोखिमों से निपटने के लिए यह जरूरी है। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम मेधा पर आयोजित शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए कहा कि एआई राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि संचालन व्यवस्था और मानकों को स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता है जो हमारे साझा मूल्यों को बनाए रखें, जोखिमों को दूर करें और भरोसे का निर्माण करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि एआई इस सदी में मानवता के लिए रूपरेखा लिख रही है।
 
मोदी ने एआई के कारण नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम खत्म नहीं होता बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां सृजित होती हैं। उन्होंने कहा कि हमें एआई संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कुशल बनाने और नए काम के तरीकों के लिए उन्हें तैयार करने में निवेश करने की जरूरत है।
<

Al is developing at an unprecedented scale and speed. And being adopted and deployed even faster.

There is also a deep inter-dependence across borders.

Therefore, there is a need for collective global efforts to establish governance and standards that uphold our shared… pic.twitter.com/SosjWX8qXl

— BJP (@BJP4India) February 11, 2025 >
पीएम मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूरी दुनिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पूर्वाग्रहों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात की कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों के दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने एआई के लाभों को सभी के साथ साझा करने की वकालत भी की।
 
खतरे को लेकर किया आगाह : प्रधानमंत्री ने कहा कि एआई का विकास काफी तेज रफ्तार से हो रहा है। इसे और अधिक तेज गति से तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें एआई से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत है। पीएम ने कहा कि हमें अपने संसाधनों और प्रतिभाओं को एक साथ लाना चाहिए और ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा दे और दुनिया को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्वाग्रहों से मुक्त गुणवत्ता वाले डेटासेट विकसित कर  दुनियाभर के नेताओं के बीच अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एआई को लोगों पर केंद्रित होना चाहिए। 
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीप फेक से संबंधित चिंताओं को भी दूर करना चाहिए। पीएम ने कहा कि भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है। उन्होंने कहा कि भारत एआई को अपनाने के साथ डेटा गोपनीयता का प्रौद्योगिकी-कानूनी आधार तैयार करने में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य सबके लिए अच्छा हो। इनपुट भाषा   Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

हरियाणा CM के खिलाफ बयान पर अनिल विज को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

हम 'सामना' नहीं पढ़ते, कांग्रेस का शिवसेना UBT पर पलटवार

दिल्ली में अब CM पर सस्पेंस, महिला, दलित या कोई और?

विवादों के बाद ममता कुलकर्णी ने दिया महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, बोलीं- मैं साध्वी ही रहूंगी

समय रैना की FIR दर्ज होने के बाद सामने आई पहली तस्वीर, जानें कहां हैं इस वक्त

क्या होते हैं ‘म्यूल’ अकाउंट, जिनकी पहचान के लिए AI उपयोग की योजना बना रही है केन्द्र सरकार

संसद में बोले अखिलेश, 300 किलोमीटर जाम में फंसे रहे लोग, डबल इंजन सरकार कर रही डबल ब्लंडर

बोल भोकाल, यूट्यूबर मालामाल, जानिए कितना कमाते हैं समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया

जयपुर में लड़ते-लड़ते बस में चढ़ा सांड, सांसद में पड़ी यात्रियों की जान

अगला लेख