आजम के जहरीले बोल, भारतीय सेना पर लगाए गंभीर आरोप...

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2017 (14:29 IST)
अपने बयानों के लिए कुख्यात समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने इस बार भारतीय सेना को निशाना बनाया है। कश्मीर का जिक्र करते हुए आजम ने सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बलात्कार के मामलों में भी शामिल रहती है।
 
रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आजम ने आरोप लगाया कि अरुणाचल, असम, झारखंड, कोलकाता, त्रिपुरा और जम्मू और कश्मीर में महिलाओं ने सेना के जवानों को मारा क्योंकि सेना बलात्कार के मामलों में शामिल है। आजम ने सनसनीखेज बयान में कहा कि हथियार बंद औरतों ने सैनिकों को मारा। वे शवों के गुप्तांग काटकर ले गईं।
 
इस संबंध में आजम ने कुतर्क देते हुए कहा कि कई लोग सैनिकों के या बेगुनाहों के सिर काटते हैं तो कई लोग हाथ काट देते हैं। लेकिन महिला दहशतगर्द सैनिकों के गुप्तांग काटकर ले गईं। दरअसल, उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, उन्हें सिर से भी शिकायत नहीं थी। शरीर के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर अपने साथ ले गई। ये कितना बड़ा संदेश है। इस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए।
 
भाजपा प्रवक्ता ने संबित पात्रा ने आजम पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस सेना ने बाढ़ समय के अपनी जान पर खेलकर कश्मीरियों को बचाया, उसके बारे में इस तरह की अपमानजनक बात उचित नहीं है। उन्होंने अखिलेश और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना पर हमला करने वाले संदीप दीक्षित और आजम खान जैसे लोग आखिर पार्टी में कैसे बने हुए हैं। 
 
सपा ने दूसरी बनाई : आजम के बयान का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने इस बयान से दूरी बना ली है। दूसरी ओर भाजपा ने आजम पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष अपने आपको आईएसआईएस का समर्थक घोषित कर दे।

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

LIVE: दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार, सड़कों पर लगा जाम

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर महा सस्पेंस, एकनाथ शिंदे के दांव से बैकफुट पर भाजपा

संभल जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट

कश्मीर में ला नीना इफेक्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

माधव नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में 8वां बाघ अभयारण्य

अगला लेख