Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या है स्वदेशी मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम आकाश, जिसने पाकिस्तानी ड्रोनों का काम किया तमाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें akash missile

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 9 मई 2025 (15:16 IST)
India Pakistan War : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन और मिसाइल हमले जारी है। भारतीय मिसाइलों ने जहां पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पस्त कर दिया तो पाकिस्तानी ड्रोन भी भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम का शिकार बन गए। आकाश, MRSAM, Zu-23, L-70 और शिल्का जैसी भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तानी ड्रोनों का हाल बेहाल कर दिया। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर के डर से पाकिस्‍तान छोड़कर भागा भारत का दुश्‍मन दाऊद इब्राहिम, क्‍यों है इंडिया को उसकी तलाश?
 
आकाश भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एक मध्यम दूरी की सतह से हवा मिसाइल प्रणाली है। इसे डीआरडीओ (DRDO) ने डिजाइन किया है। आकाश मिसाइल प्रणाली ने श्रीनगर की ओर बढ़ रहे एक पाकिस्तानी JF-17 नष्ट किया। इस प्रणाली ने पाकिस्तान की ओर से आई कई ड्रोनों और मिसाइलों को ट्रैक और नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
जानिए क्या है इसकी विशेषताएं : यह मिसाइल 18000 मीटर की ऊंचाई पर यह 25 से 30 किलोमीटर की रेंज में फाइटर जेट्स, ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को अपना निशाना बना सकती है। यह 90 प्रतिशत से अधिक सटिकता के साथ अपने लक्ष्य पर मार कर सकती है। इसकी रफ्तार लगभग 2,500 किमी/घंटा है। ALSO READ: एक ही रात में पाकिस्‍तान की हालत खस्‍ता, मांगने लगा पैसों की भीख, वित्त मंत्रालय ने मांगा लोन
 
720 किलोग्राम वजन और 5.78 मीटर लंबे आकाश में एक राजेंद्र 3डी पैसिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे रडार और चार लॉन्चर होते हैं। इनमें से प्रत्येक में तीन मिसाइलें होती हैं। यह सभी आपस में जुड़ी होती हैं। इस तरह यह एक साथ 12 मिसाइल दाग सकती है। 
 
मिसाइल में स्मार्ट गाइडेंस है, जो इसे अंतिम क्षणों में भी टारगेट को लॉक करने में मदद करता है। इसे आसानी ट्रक या टैंक जैसे वाहनों पर लादकर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैकआउट या युद्ध जैसी स्थिति में हर किसी के घर में होने चाहिए ये 6 जरूरी गैजेट्स