परिवारिक दंगल का नाटकीय अंत, अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (14:31 IST)
समाजवादी पार्टी के पारिवारिक कुनबे में चरम पर पहुंचे घमासान का बेहद नाटकीय ढंग से पटाक्षेप हो गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा से बर्खास्तगी के बाद पहली बार शनिवार को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे और मुलायम ने अखिलेश और अपने भाई रामगोपाल यादव का निष्कासन खत्म कर दिया।
सबसे दिलचस्प यह रहा कि अखिलेश के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी चाचा और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री और रामगोपाल का निष्कासन रद्द किए जाने का ऐलान किया।
 
शिवपाल ने 'ट्वीट' करके कहा, 'नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आदेश के अनुसार अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्कासन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। सब साथ मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ेंगे और पुन: उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।'
 
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेता बातचीत करके प्रत्याशी तय कर लेंगे। सब लोग नेताजी (मुलायम) से बात करके सभी चीजें तय कर लेंगे। सभी मिलकर 2017 के चुनाव में जाएंगे और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। अब सब ठीक हो गया है।
 
सपा महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा रविवार को बुलाए गए राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन के भविष्य के सवाल पर शिवपाल ने कहा, 'अब सभी बातें खत्म हो गयी हैं। हम सब मिलकर चुनाव में जाएंगे।'
 
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी में दो फाड़ की नौबत के बीच आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 'शक्ति प्रदर्शन' के बाद दोनों पक्षों में सुलह-समझौते की कोशिशें तेज हुई। सपा के वरिष्ठ नेता और काबीना मंत्री आजम खां इस कवायद के सूत्रधार रहे। शक्ति प्रदर्शन के दौरान अखिलेश के घर पर 200 विधायकों ने पहुंचकर अखिलेश के प्रति अपना समर्थन जताया था जबकि मुलायम सिंह के घर पर कुल 15 विधायक ही पहुंचे थे।
 
गौरतलब है कि मुलायमसिंह यादव ने शुक्रवार को अनुशासनहीनता के आरोप में बेटे अखिलेश और चचेरे भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल अखिलेश का भविष्य खराब कर रहे हैं। उन्होंने बिना अधिकार हमसे पूछे बगैर पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने का ऐलान किया है। मुलायम ने कहा कि इन सबमें अखिलेश भी रामगोपाल के साथ हैं, लिहाजा दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
 
रामगोपाल यादव ने उन्हें और अखिलेश को निष्कासित करने के फैसले को अवैध बताया है और पार्टी प्रमुख पर असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया। रामगोपाल ने कहा कि वह अब भी सपा के महासचिव हैं और रविवार को उनके द्वारा बुलाई गई बैठक किसी भी हालत में होगी।
Show comments

Monsoon Update 2024 : केरल-पूर्वोत्तर में एक साथ पहुंचा मानसून, UP-बिहार समेत इन राज्यों में समय से पहले होगी झमाझम बारिश

Lok Sabha Elections : चुनाव प्रचार में राहुल से आगे रहीं प्रियंका गांधी, जानिए किसने कितनी की जनसभाएं

6,999 रुपए में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन

धरती क्‍यों बनी आग की भट्टी, दुनिया में 50 करोड़ लोग होंगे प्रभावित, हर साल 4.5% गिरेगी भारत की GDP

PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद देश में बहुत बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी, महिलाओं और बच्चियों को किया लहूलुहान

Lok Sabha Election : कांग्रेस के आनंद शर्मा 40 साल बाद लड़ रहे चुनाव, भाजपा के राजीव भारद्वाज से है मुकाबला

अपने घर को ऐसे रखें डस्ट फ्री, जानें ये 9 आसान टिप्स

World Environment Day 2024: पर्यावरण संरक्षण अधिनियम क्या है?

Mumbai : सस्ता सोना खरीदने के लालच में फंसी महिला, गंवाए 28 लाख रुपए

अगला लेख