जिम कॉर्बेट पार्क के सभी जोन हुए फुल, पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर

एन. पांडेय
सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (19:59 IST)
नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नए साल से पहले ही पर्यटकों ने डेरा डाल दिया है। रामनगर में नववर्ष व क्रिसमस को लेकर कॉर्बेट के सभी जोन फुल हो चुके हैं, साथ ही कॉर्बेट के आसपास के रिसोर्ट भी लगभग पैक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी है।

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीवों का दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है। कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक कॉर्बेट पार्क रामनगर से पहुंचते हैं, इसलिए पर्यटक छुट्टी मिलते ही कॉर्बेट का रुख करते हैं।

इसी को लेकर हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस व नववर्ष को लेकर पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। कॉर्बेट के सभी जोनों के विश्राम कक्ष और जिप्सी डे सफारी परमिट को पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन बुक करा लिया गया है। कुछ पर्यटक द्वारा जो पर्यटक शांत क्षेत्रों में नववर्ष व क्रिसमस मनाना चाहते हैं, उन्होंने भी कॉर्बेट पार्क के अंदर बने विश्राम कक्षों में अपनी बुकिंग करवा ली है।

कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में बने कक्ष लगभग नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल हैं। ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए कक्ष नहीं मिल पा रहा है। वह पर्यटक मायूस भी हो रहे हैं। बता दें कि इन पर्यटकों को किसी के द्वारा बुकिंग कैंसिल करवाने पर ही कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे।

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ये जोनों में पर्यटकों ने डे विजिट व नाइट सफारी के लिए बुकिंग कराई है जिसमें ढिकाला पर्यटन जोन, बिजरानी पर्यटन जोन, झिरना पर्यटन जोन, गर्जिया पर्यटन जोन, सोना नदी पर्यटन जोन, दुर्गा देवी पर्यटन जोन, पाखरो पर्यटन जोन, मुडिया पानी पर्यटन जोन शामिल हैं। यह कॉर्बेट पार्क के भ्रमण जोन हैं, जहां वन्यजीवों के दीदार के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के इन जोनों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था है।

वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद एक उत्साह पर्यटकों में इस वक्त देखा जा रहा है जिससे सभी कॉर्बेट में कार्य करने वाले व्यवसायियों में खुशी है। नए वर्ष व क्रिसमस को लेकर होटल कारोबारी भी अपने होटलों को तरह-तरह से सजा रहे हैं। होटल व्यवसायियों में भी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि होटल व्यवसायियों की बुकिंग भी लगभग फुल हो चुकी है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माह कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए सभी कक्ष पूर्व में ही पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन बुक कराए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग सभी जोन भ्रमण के लिए भी फुल हो चुके हैं।

भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उत्तराखंड दौरे पर : भाजपा के सबसे युवा सांसद और भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आज देहरादून पहुंचे।तेजस्वी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून आने के लिए भाजपा ने इस मौके को रोड शो के रूप में प्रस्तुत किया।

रोड शो में भाजपा से जुड़े युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। हाथों में झंडे लिए कार्यकर्ता तेजस्वी सूर्या के रोड शो में शामिल हुए। तेजस्वी सूर्या युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देने यहां पहुंचे हैं। तेजस्वी सूर्या 21 दिसंबर को डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका परिसर में आयोजित होने वाले सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

प्रदेश सह संयोजक रवींद्र बेलवाल ने कहा कि कार्यक्रम के साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। तेजस्वी मंगलवार को युवाओं में जोश भरने श्रीनगर जाएंगे। यहां उनका युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के भी आने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ी, भाषण में किया था वीर सावरकर का अपमान

मिजोरम में दर्दनाक हादसा, पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से 2000 की मौत, 8000 से ज्यादा फंसे, पीएम मोदी ने किया वादा

परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की कॉलेज परिसर में पीट-पीटकर हत्या

इंडिगो विमान में बम की अफवाह से हड़कंप, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था bomb

अगला लेख