नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव अमरसिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम सिंगापुर से दिल्ली लाया गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बाद होगा।
64 वर्षीय अमर सिंह का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था और पिछले 6 माह से सिंगापुर में उपचार चल रहा था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया।
सिंह का पार्थिव शरीर हवाई अड्डे से दिल्ली स्थित उनके घर छतरपुर लाया गया। राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा उनके पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से घर तक एंबुलेंस में लेकर आए।
सांसद के मित्र प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायमसिंह यादव के भाई शिवपालसिंह यादव और अन्य गणमान्यों ने दिवंगत नेता के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सिंह उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह के बहुत करीबी थे। (वार्ता)