कश्मीर में भारी बारिश, खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (10:32 IST)
Amarnath Yatra : कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश के कारण शुक्रवार को बालटाल और पहलगाम, दोनों ही मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया है। किसी श्रद्धालु को आज सुबह गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है।
 
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू कश्मीर में शुक्रवार सुबह भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण श्रद्धालुओं की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई। श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया है। मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी।
 
इससे पहले तड़के करीब पौने चार बजे 7,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू स्थित आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था। श्रद्धालु यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 247 वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से घाटी की तरफ बढ़े थे।
 
पहलगाम जा रहे 153 वाहनों के काफिले में 4,600 तीर्थयात्री सवार थे, जबकि 2,410 तीर्थयात्रियों को लेकर 94 वाहनों का एक और काफिला तड़के पौने चार बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
 
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल स्थित दोनों मार्गों से 30 जून को शुरू हुई थी। अब तक कुल 43,833 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

प्रियंका गांधी ने किया राहुल गांधी के संसद में दिए बयान का बचाव, बताया किसके बारे में बोला

खरगे बोले, पीएम की पिक्चर कैसी होने वाली है, इसका अंदाजा लग गया है

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

Rajya Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

लोकसभा में ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी कि खड़े हो गए मोदी

अगला लेख
More