Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी की तरह सड़क पर होंगी महुआ मोइत्रा, भाजपा नेता अमित मालवीय का दावा

हमें फॉलो करें webdunia
शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (08:49 IST)
नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह वे भी जल्द ही सड़क पर होंगी।
 
भाजपा नेता अमित मालवीय ने हाल ही में हुई टीएमसी की एक बैठक का हवाला देते हुए कहा कि कुछ दिनों में राहुल गांधी की तरह महुआ मोइत्रा भी सड़क पर होंगी। इस बैठक में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी थी।
 
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, 'महुआ मोइत्रा, जिन्होंने मां काली को अपमानित किया, लेफ्ट कबल की पसंदीदा हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में अवांछित हैं। ममता बनर्जी ने उन्हें सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। इस तरह से वह राहुल गांधी की तरह जल्द ही सड़कों पर होंगी, हालांकि इसके पूरी तरह से अलग कारण होंगे।'

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाने वाली इस यात्रा के माध्यम से वे 3 माह में संगठन को मजबूती देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महारानी एलिजाबेथ II की तस्वीर वाले सिक्कों और नोटों का अब क्या होगा