Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Amit Malviya : आरोपों को लेकर अमित मालवीय ने वकील को भेजा नोटिस, कांग्रेस ने की जांच की मांग

हमें फॉलो करें Amit Malviya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 10 जून 2024 (20:41 IST)
Amit Malviya sends notice to lawyer over allegations : भारतीय जनता पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाने के लिए कोलकाता के एक वकील को कानूनी नोटिस भेजा है और इसके लिए माफी की मांग की है। मुख्य विपक्षी दल ने मालवीय के खिलाफ स्वतंत्र जांच की मांग की है। 
इस बीच, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अपने आईटी विभाग के प्रमुख के रूप में मालवीय को बर्खास्त कर दे क्योंकि उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप हैं। मुख्य विपक्षी दल ने मालवीय के खिलाफ स्वतंत्र जांच की मांग की है। संपर्क करने पर मालवीय ने आरोपों पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की, लेकिन आरोप लगाने वाले शांतनु सिन्हा को भेजे गए कानूनी नोटिस का हवाला दिया।
 
नोटिस में मालवीय के वकील ने कहा कि सिन्हा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कुछ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए। सिन्हा ने कहा, मेरा फेसबुक पोस्ट किसी को लक्ष्य बनाकर नहीं किया गया था।
 
सिन्हा ने कहा, मैं उन राज्य भाजपा नेताओं से सवाल करना चाहता था जो अपने दिल्ली के आकाओं को खुश करने के लिए संदिग्ध तरीकों का इस्तेमाल करते हैं ताकि वे यहां अपने पदों पर बने रह सकें। मेरे फेसबुक पोस्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, मैंने जो भी कहा है, मैं उस पर कायम हूं। मैंने न तो अपना पोस्ट वापस लिया है और न ही किसी धमकी के सामने झुकने वाला हूं।
सिन्हा ने कहा, मैंने कानूनी नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा है। इस बीच अगर वे कोई दीवानी या आपराधिक कार्यवाही शुरू करते हैं, तो मैं उसके अनुसार जवाब दूंगा। अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस में मालवीय ने सिन्हा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और अपमानजनक बयान वापस लेने के लिए कहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Modi Cabinet : मोदी मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला