काकोरी में भाजपा की 'तिरंगा यात्रा', अमित शाह के निशाने पर कांग्रेस

Webdunia
शनिवार, 13 अगस्त 2016 (15:28 IST)
लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि स्वाधीनता के 70 साल में से 60 बरस देश पर शासन करने वाली 'एक परिवार की सरकार' भारत की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले करोड़ों बलिदानियों की उम्मीदों वाला देश बनाने में नाकाम रही।
 
शाह ने लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में 'तिरंगा यात्रा' की शुरुआत के मौके पर कहा कि जिन लोगों ने आजादी के लिए बलिदान दिया, उनकी सोच थी कि यह देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर दुनिया में एक मुकाम हासिल करे और मुल्क के गरीब से गरीब व्यक्ति के घर में रोटी, बिजली और पानी पहुंचे।
 
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 70 साल होने को हैं और उनमें से 60 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, एक परिवार की सरकार रही। आज मैं उत्तरप्रदेश में खड़ा हूं। देश के हर घर में बिजली नहीं पहुंची, हर युवा को रोजगार नहीं मिला, मरीजों तक दवाई नहीं पहुंची, किसानों तक पानी नहीं पहुंचा... क्या इसी दिन के लिए आजाद, बिस्मिल, लाहिड़ी और अन्य शहीदों ने बलिदान दिया था?
 
शाह ने कहा कि उत्तरप्रदेश के विकास के बगैर देश का विकास नहीं होगा। बताइए, क्या सपा और बसपा की सरकारों के रहते प्रदेश का विकास हो सकता है, क्या बुलंदशहर और जवाहरबाग जैसी घटनाएं रुक सकती हैं, क्या उद्योग लग सकते हैं, क्या हर खेत में पानी पहुंच सकता है, क्या किसानों को आपदा पर सहायता मिल सकती है, क्या कानून-व्यवस्था ठीक हो सकती है। अब आप ही तय कर लीजिए, यह बहुत पवित्र मौका है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का पूरा श्रेय उत्तरप्रदेश को जाता है, लेकिन अभी काम अधूरा है। प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनानी होगी। सपा और बसपा तो अपनी-अपनी पसंद की जाति विशेष का विकास करती हैं। उत्तरप्रदेश का विकास भाजपा ही कर सकती है, क्योंकि उसके नेता का नारा 'सबका साथ, सबका विकास' है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

Assam : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी रखें प्रदर्शन, मुख्यमंत्री हिमंत ने लोगों से की अपील

अगला लेख