उरी हमला : पाकिस्तान ने भारत पर लम्बा युद्ध थोपा.. अमित शाह

Webdunia
रविवार, 25 सितम्बर 2016 (15:25 IST)
कोझीकोड। उड़ी हमले को भारत पर पाकिस्तान द्वारा थोपे गए युद्ध की ही एक कड़ी करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि हमला सुरक्षाबलों द्वारा घुसपैठ के 17 प्रयासों को विफल किए जाने के बाद हताशा का परिणाम था और अंतिम जीत भारत की होगी।
 
शाह ने आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को निश्चित तौर पर दंडित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन को ही प्रतिध्वनित करते हुए कहा कि देश, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का कड़ा जवाब देने के लिए कटिबद्ध है।
 
पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अपने उद्घाटन संबोधन में शाह ने पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए और उसे घेरने के लिए मोदी सरकार के कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन किया और कहा कि पार्टी देश में व्याप्त गुस्से को महसूस करती है।
 
शाह ने कहा कि भाजपा उड़ी हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ लोगों में व्याप्त व्यापक गुस्से को समझती है। भाजपा और केंद्र सरकार ने शुरू से ही आतंकवाद के खिलाफ 'कतई बर्दाश्त नहीं करने' की नीति अपनाई है। इस तरह के आतंकी प्रयासों को परास्त करने के लिए कड़ा जवाब दिया जाएगा। पिछले 8 महीने में 117 आतंकवादी मारे गए हैं, यह संख्या हाल के समय में सबसे अधिक है, क्योंकि केंद्र ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीतिक और मजबूत लड़ाई शुरू कर दी है।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवादियों ने बीते 8 महीनों में सीमापार से घुसपैठ के 17 प्रयास किए हैं, लेकिन हमारे वीर सैनिकों ने उन्हें विफल कर दिया। उड़ी हमला इसी हताशा की वजह से किया गया। यह एक लंबा युद्ध है, जो हमारे पड़ोसी ने हम पर थोपा है। उड़ी हमला केवल इसकी एक कड़ी है और न कि अंतिम परिणाम। अंतिम जीत हमारी होगी।
 
शाह ने कहा कि देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को कड़ा जवाब देने के लिए कटिबद्ध है तथा यदि आतंकवाद राज्य की नीति का हिस्सा बन जाए तो यह युद्ध अपराध से कम नहीं है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब मोदी ने कहा कि भारत घटना (उड़ी हमले) को भूलेगा नहीं, लेकिन संकेत दिया कि ध्यान मूलत: पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने पर होगा।
 
उन्होंने कहा कि पार्टी पाकिस्तान का भंडाफोड़ करने के लिए सरकार के कूटनीतिक प्रयासों का पूर्ण समर्थन करती है तथा यह दुनिया को देश का वास्तविक चेहरा दिखाने में सफल रही है। शाह ने उल्लेख किया कि मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि घटना के जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा। हालांकि लड़ाई लंबी है, हम इसे लड़ेंगे और जीत हमारी होगी। उन्होंने इस लड़ाई में लोगों और अन्य राजनीतिक दलों से केंद्र का समर्थन करने की अपील की।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विश्व पाकिस्तान द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को शांतिप्रिय युवक बताए जाने से हैरान है तथा यह आतंकवाद में देश (पाकिस्तान) की संलिप्तता का सबूत है। भारत, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पीड़ित रहा है और पिछले कई वर्षों में अनेक छोटे एवं बड़े आतंकी हमले देखे हैं तथा पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बन चुका है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

cease fire: अमेरिकी राजदूत ने किया दावा, सीरिया और इजराइल संघर्ष विराम पर सहमत

अश्विनी वैष्णव ने बताया, कब मिलेगी भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप?

24वीं बार दागी गई ट्रंप मिसाइल, कांग्रेस ने पीएम मोदी से की यह मांग

पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का किया दावा, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इंकार

LIVE: प्रियंका गांधी ने कहा, विपक्ष को डराना नामुमकिन, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बघेल के साथ

अगला लेख