जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेगा : अमित शाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 अगस्त 2024 (00:54 IST)
Amit Shah's statement on Jammu and Kashmir assembly elections : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया तथा कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने के साथ ही क्षेत्र के लिए विकास के नए दौर के द्वार खोलेगा।
 
शाह ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा का भी स्वागत किया और कहा कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन का एक नया अध्याय लिखा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने और एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की जो शांति एवं विकास बरकरार रखे तथा युवाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करे।
 
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मैं निर्वाचन आयोग द्वारा आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने लगातार कई पहलों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने का एक नया युग स्थापित किया है।
ALSO READ: बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर एक्‍शन में गृह मंत्रालय, अमित शाह ने किया ये बड़ा फैसला
गृहमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेगा तथा क्षेत्र के लिए विकास के नए दौर के द्वार खोलेगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए शाह ने कहा, बीते 10 साल में हरियाणा में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने खर्ची-पर्ची मुक्त नौकरी से लेकर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया और किसान व गरीब कल्याण के कार्यों द्वारा सुशासन का नया अध्याय लिखा है।
ALSO READ: अमित शाह के साथ अजित पवार की गोपनीय बैठकों पर सुप्रिया सुले ने कहा- मैंने कभी आरोप नहीं लगाए...
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में हरियाणा के मतदाता प्रचंड बहुमत से प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव करीब एक दशक बाद होगा। यह 18 सितंबर से तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जो अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश के लोगों के लिए सरकार चुनने का मंच तैयार करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

अगला लेख