अमित शाह का बड़ा ऐलान, न्यायिक आयोग करेगा मणिपुर हिंसा की जांच, शांति समिति का भी गठन

Webdunia
गुरुवार, 1 जून 2023 (11:26 IST)
Amit Shah in Manipur : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए मणिपुर हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा से जुड़े 6 मामलों की जांच सीबीआई की स्पेशल टीम करेगी।

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग करेगा मणिपुर हिंसा की जांच करेंगा। मणिपुर के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक शांति समिति गठित की जाएगी जिसमें सभी राजनीतिक दलों के, दोनों पक्षों के प्रतिनिधि होंगे। 
 
शाह ने कहा कि एक राहत और पुनर्वास पैकेज को भी तैयार किया गया है। हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए मणिपुर सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। यह राशि DBT के माध्यम से पीड़ितों को हस्तांतरित की जाएगी।
 
गृहमंत्री शाह ने बताया कि मैंने अपने दौरे के दौरान दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की है। अस्थाई कैंपों का दौरा किया है... नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल और कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी मैंने मीटिंग की है। महिला प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ भी शांति स्थापना के लिए चर्चा हुई है। 11 राजनीतिक दलों और खिलाड़ियों के साथ भी मैंने बैठक की है।
 
उन्होंने कहा कि हाल की हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के प्रति मैं भारत सरकार की ओर से, प्रधानमंत्री की ओर से और अपनी ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। देश के नागरिक की जान जाती है तो हम सभी को दुख होना स्वाभाविक है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा की मणिपुर सरकार ने विकास के सभी मापदंडों पर अभूतपूर्व सिद्धियां हासिल की। बीते 6 साल विकास और शांति के 6 साल के रूप में जाने जाते हैं। शांति के कारण मणिपुर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।
चित्र सौजन्य : भाजपा ट्विटर अकाउंट

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख