अमित शाह ने बताया- भारत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कैसे बनेगा नंबर 1?

Webdunia
शनिवार, 26 मार्च 2022 (15:53 IST)
गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच और रियायती दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र के साथ, इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। मेरा मानना है कि आज जो जागरूकता पैदा हुई है उससे भारत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दुनिया में नंबर एक बनेगा।
 
भोयन मोती गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड की जीत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोगों का भरोसा दिखाया है।

उन्होंने कहा कि 4 राज्यों में भाजपा की ‘प्रचंड’ जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए शुरू की गई नीतियों और परियोजनाओं की स्वीकृति का प्रमाण है।  
 
इससे पहले, शाह ने अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में गुजरात के पहले ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज और एक डाइट सेंटर का उद्घाटन किया, जिससे गुजरात इस तरह का संस्थान शुरू करने वाला देश का पांचवा राज्य बन गया।
 
शाह ने कहा कि वह लंबे समय के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं क्योंकि वह उन पांच राज्यों में चुनाव प्रचार और प्रबंधन में व्यस्त थे, जिनमें से भाजपा ने जीत हासिल की और चार राज्यों में सरकारें बनाईं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘और इन सभी चार राज्यों में कांग्रेस खत्म हो गई है, वह कहीं नहीं दिख रही है। प्रचंड जीत उस भरोसे को दर्शाती है जो भारत के लोगों का नरेंद्रभाई (मोदी) के नेतृत्व में है।’’
 
शाह ने कहा कि भाजपा की यह प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की स्वीकार्यता को दर्शाती है। भारत को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए नरेंद्रभाई द्वारा चलाए गए अभियान पर जनता की स्वीकृति की मुहर भारी जीत है।
 
उन्होंने कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों, किसानों या कारखाने के कर्मचारी सहित सभी वर्गों के स्वास्थ्य की परवाह की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने देश में 100 करोड़ लोगों को कवर किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख