अमित शाह ने सपा सरकार पर साधा निशाना

Webdunia
शनिवार, 12 नवंबर 2016 (18:16 IST)
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरप्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जिस जगह दिनदहाड़े अपराध होते हों और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई हो, वहां कोई निवेश करने नहीं आएगा।
शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इस प्रदेश में कौन निवेश करेगा, जहां दिनदहाड़े रोड पर बलात्कार हो, जहां फिरौती के लिए अपहरण हो और जहां भू-माफिया सक्रिय हों, जहां दंगे होते हों और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तरप्रदेश के युवाओं की स्थिति में परिवर्तन करना चाहती है। वह चाहती है कि प्रदेश का युवा विश्व के युवा के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूती से तैयार हो।
 
शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं को तवज्जो नहीं देती। केंद्र की योजनाओं का फायदा प्रदेश को नहीं मिला। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा उत्तरप्रदेश के किसानों को नहीं मिला, क्योंकि बीमा किस कंपनी को देना है, यह तय ही नहीं हो पाया।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास की बात करते हैं। विकास कोई भी कर सकता है बशर्ते भू-माफिया आपकी (सपा) पार्टी में न हों और समाजविरोधी तत्व न हों। अगर ऐसी पार्टी हो तो विकास किया जा सकता है। शाह ने तंज कसा कि अखिलेश को ये सब विरासत में मिला है। इसमें सुधार नहीं हो सकता। भाजपा जिन-जिन राज्यों में सत्ता में आई, वहां कानून-व्यवस्था के आंकड़े सबसे अच्छे हैं।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र की सारी योजनाएं धरी-की-धरी रह गईं, क्योंकि कार्यान्वयन के लिए कोई एजेंसी नहीं है। लखनऊ में परिपत्रों में उलझकर रह गईं। योजनाएं पूर्वाचल के गांवों तक नहीं पहुंचतीं। शाह ने कहा कि जब तक उत्तरप्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता। जीडीपी दर दोहरे अंक में तभी पहुंच सकती है, जब उत्तरप्रदेश विकास का इंजन बने। (भाषा)

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

अगला लेख