Gujarat Rain : भारी बारिश के बाद अमित शाह ने किया गांधीनगर का दौरा, गांवों में अब भी भरा है लबालब पानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 31 अगस्त 2024 (00:08 IST)
Amit Shah visits Gandhinagar after heavy rains : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में हाल में भारी बारिश के बाद शुक्रवार को अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के जमीनी हालात का जायजा और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। गुजरात के अधिकांश भागों में शुक्रवार को बारिश में कमी आई, लेकिन नदियों के उफान पर होने के कारण विभिन्न कस्बों और गांवों में अब भी लबालब पानी भरा हुआ है।
 
अहमदाबाद के कई हिस्से, जो शाह की गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं, इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूब गए थे। मौजूदा हालात का जायजा लेते हुए शाह ने सामान्य जनजीवन बहाल करने, बीमारियों की रोकथाम करने और नागरिकों के सामने आ रही समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
ALSO READ: Gujarat Floods : बाढ़ में बुरी स्थिति में फंसी भारतीय क्रिकेटर, NDRF ने बचाई जान
शुक्रवार को मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ने के साथ ही शाह ने अहमदाबाद और गांधीनगर दोनों जिलों के कलेक्टर और नगर निगम आयुक्तों से फोन पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और उन्हें बारिश के पानी की निकासी में तेजी लाने तथा सड़कों और नालों की सफाई युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए, ताकि सामान्य जन-जीवन बहाल हो सके।
 
सफाई के अलावा शाह ने अधिकारियों से बारिश के बाद बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए तुरंत फॉगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव शुरू करने को भी कहा।
 
गुजरात के गांवों में अब भी भरा है लबालब पानी : गुजरात के अधिकांश भागों में शुक्रवार को बारिश में कमी आई, लेकिन नदियों के उफान पर होने के कारण विभिन्न कस्बों और गांवों में अब भी लबालब पानी भरा हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार राज्य के केवल चार स्थान पर सुबह छह से अपराह्न दो बजे के बीच 15 से 26 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई जबकि अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई।
ALSO READ: Gujarat Flood News : भारी बारिश से बेहाल गुजरात, कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात, 3 दिन में 26 लोगों की मौत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगाह किया है कि कच्छ क्षेत्र पर बना गहन दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। एसईओसी के अनुसार इस मौसमी प्रणाली की वजह से राज्य में सुबह छह से अपराह्न दो बजे के बीच कच्छ जिले की मुंद्रा तालुका में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा गिर सोमनाथ के वेरावल में 18 मिलीमीटर, देवभूमि द्वारका में 16 मिलमीटर, बनासकांठा के दंतीवाड़ा में 15 मिलीमीटर, कच्छ जिले के अंजार तालुका में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
 
अधिकारियों ने कहा कि कच्छ जिले के मांडवी कस्बे के विभिन्न भागों और भुज, अंजार व नखटराना कस्बों में जलभराव की समस्या रही। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि वडोदरा शहर में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, जहां विश्वामित्री नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
ALSO READ: Gujarat में बारिश का तांडव, अहमदाबाद में 12 घंटे में 6 इंच बारिश, 523 सड़कें बंद, IMD का रेड अलर्ट
खतरे के निशान से 37 फुट से ऊपर बहने वाली नदी शुक्रवार को 23.16 फुट पर थी और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 6,073 लोगों में से 1,610 अपने घरों को लौट चुके हैं। अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोंगों की मौत हो गई थी। (इनपुट भाषा) फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू

किसान बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किल, 15 सितंबर को उचाना में महापंचायत

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

सभी देखें

नवीनतम

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

रामबन में कांग्रेस पर गरजे राजनाथ सिंह, बोले- जब तक सत्‍ता में हैं 370 की नहीं होगी बहाली

CM मोहन यादव ने की इंदौर के विकास कार्यों की समीक्षा, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

ISIS ने क्‍यों रची पोप फ्रांसिस की हत्‍या की साजिश, 7 आरोपी गिरफ्तार

चुनावी सियासत में भेड़िए की एंट्री, Wolf attack को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी

अगला लेख