अमिताभ, सलमान, अजय, अक्षय सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी शहीद सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि

Webdunia
बुधवार, 17 जून 2020 (23:54 IST)
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
 
गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पिछले 5 दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़ी सैन्य झड़प के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है।

सलमान ने ट्वीट किया कि वे सैनिकों की शहादत से दुखी हैं और उनकी कुर्बानी ज़ाया नहीं जाएगी।  उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके परिवारों के दर्द में शामिल हैं।
 
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कवि प्रदीप द्वारा रचित 'ऐ मेरे वतन के लोगों' पंक्तियां लिखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
 
 उन्होंने लिखा- जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी...’ उन्होंने देश की रक्षा और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को नमन! जय हिंद।'  अक्षय ने सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह क्षति भयावह है।
 
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- गलवान घाटी में हमारे बहादुरों की शहादत से बहुत दुखी हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। 
 
देवगन ने कहा कि वे 'भारत की सीमा और सम्मान' की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले हर सैनिक को सलाम करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि  जय जवान, जय भारत। शहीदों की आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं आपके परिवारों के साथ हैं।
 
अनुष्का ने कहा कि एक 'सैनिक की बेटी' के होने के नाते सेना के किसी अधिकारी की मौत से हमेशा गहरा और व्यक्तिगत आघात महसूस करती हूं।
 
उन्होंने लिखा- उनके जीवन के बलिदान और उनके परिवारों की कुर्बानी हमेशा याद की जाएगी। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। ईश्वर इन बहादुर शोक संतप्त परिवारों को शक्ति दे।'
 
अभिनेता ऋतिक रोशन ने सैनिकों की शहादत और लद्दाख में अशांति को 'तकलीफदेह' बताया।  वरुण धवन ने कहा कि सैनिकों की मौत होने से उन्हें काफी 'दुख' हुआ। उन्होंने कहा कि हम हमेशा हमारे वीर सैनिकों के बलिदान के ऋणी रहेंगे। जय हिंद।
 
तापसी पन्नु ने कहा कि हर एक सैनिक की शहादत ऐसा नुकसान है जिसे कोई भी नहीं भर सकता है। फरहान अख्तर ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह हमारी सरहदों की रक्षा करने के दौरान शहीदों की हिम्मत और बलिदान को सलाम करते हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के भारत पर घोषित जवाबी शुल्क के क्या हैं मायने...

चलती ट्रेन में अपने डॉग के साथ क्‍या कर रहा था ये मालिक, और फिर ये हुआ?

सांसद हुसैन का आरोप, चुनाव में बहुमत नहीं मिलने के कारण वक्फ विधेयक लेकर आई बीजेपी

वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना कोकब मुजतबा? क्या मुस्लिम नेताओं को रास आएगा बयान

मनरेगा मजदूरी फर्जीवाड़े में फंसे मोहम्मद शमी की बहन बहनोई सहित 18 रिश्तेदार

अगला लेख