Amritpal Singh Arrest : अमृतपाल सिंह की गिरफ्‍तारी के पीछे भिंडरावाले के भतीजे का कनेक्शन या पत्नी के डर से किया सरेंडर

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (18:50 IST)
चंडीगढ़। Amritpal Singh updates: करीब 36 दिनों बाद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी हो गई। उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भी भेज दिया गया। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस कर गिरफ्तारी की कहानी बताई, वहीं सोशल मीडिया में उसका एक वीडियो पर सामने आया, जिसमें सामने आया कि उसने सरेंडर किया है। पूरे मामले में अकाल तख्त के पूर्व प्रमुख और जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे जसबीर सिंह रोडे की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। कई मीडिया खबरों में अमृतपाल की पत्नी को भी सरेंडर का एक कारण माना जा रहा है।
 
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। वहां पर उसके 8 सहयोगी पहले से बंद है। हाल ही में गिरफ्तार पापलप्रीत को भी वहां शिफ्ट कर दिया गया था।
 
कौन है जसबीर सिंह रोड़े : मीडिया खबरों के अनुसार पापलप्रीत सिंह अमृतपाल की सहायता कर रहा था, लेकिन 10 अप्रैल को वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ऐसे में अमृतपाल अकेला पड़ गया। इसके बाद वो मोगा पहुंचा। शक है कि वहां पर जसबीर सिंह रोडे ने उसकी मदद की। रोडे की उस इलाके में काफी अच्छी पकड़ है। कई बड़े नेताओं और मंत्रियों से भी उनके संबंध हैं। जब अमृतपाल का दस्तारबंदी कार्यक्रम हुआ था, तो रोडे उसमें भी मौजूद थे।
 
एजेंसी की रडार पर थी पत्नी :  21 अप्रैल को अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था। इसके बाद से वह जांच एजेंसी की रडार पर आ गई थी। कई मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया था कि अमृतपाल ने पत्नी पर जांच एजेंसी का शिकंजा कसने के बाद ही सिरेंडर करने का फैसला किया। अमृतपाल को डर लगने लगा था कि कहीं उसका पूरा परिवार पुलिस की रडार में न आ जाए। उसे इस बात का भी अंदेशा हो चुका था कि वह अब ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकता। 
 
जसबीर ने कहा था गुरुद्वारे पहुंचने के लिए : अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा, बल्कि उसने सरेंडर किया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार जसबीर ने अमृतपाल को 22 अप्रैल की रात तक गुरुद्वारे में पहुंचने के लिए कहा था। बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। हालांकि जसबीर रोडे ने इन बातों से इनकार किया।
 
जसबीर के मुताबिक 22 अप्रैल की रात को अमृतपाल खुद ही गुरुद्वारे पहुंचा था। उसने खुद पुलिस को फोन किया। इसके बाद उसने अपनी किट तैयार की, चोला बदला, पैरों में चप्पल पहनी और रोडे गांव स्थित संत खालसा गुरुद्वारे गया।
 
सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में पंजाब पुलिस जसबीर सिंह रोडे की भूमिका की जांच कर रही है। अगर अमृतपाल को सहायता वाली बात सही निकली तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

अगला लेख