Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमृतसर हादसा : जश्न के माहौल में मोबाइल से वीडियो और सेल्फी ले रहे लोग, तभी 'मौत' बनकर आ गई ट्रेन

हमें फॉलो करें अमृतसर हादसा : जश्न के माहौल में मोबाइल से वीडियो और सेल्फी ले रहे लोग, तभी 'मौत' बनकर आ गई ट्रेन
, शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (07:49 IST)
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के पास रावण दहन देख रहे सैकड़ों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। दुर्घटना की परेशान कर देने वाली वीडियो फुटेज दिखा रही है कि जब यह हादसा हुआ तब कई लोग कार्यक्रम की अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।

रावण दहन देख रहे लोग अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे 60 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें हैं।
 
अमृतसर में मनावला और फिरोजपुर स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने बाद में कहा कि कोई भी नहीं जानता था कि हादसा कैसे हुआ और सब जश्न मना रहे थे और पटरियों पर सेल्फी ले रहे थे।
 
सियासी नेताओं समेत कई लोगों ने ट्विटर पर दुखद घटनाओं के दौरान सेल्फी लेने की पंरपरा पर निराशा जताई।
 
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि नासमझी और पूरी तरह से टाला जा सकने वाला हादसा है। जिस तरह से लोग ट्रेन के लोगों को कुचलने के बाद भी शूट कर रहे हैं वीडियो को देखकर उससे आपको घटना की भयावहता की कल्पना करने में भी मुश्किल होगी। 
 
आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने ट्वीट किया कि यह अविश्वसनीय है कि ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया और फिर भी वे मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
 
टीवी चैनलों पर प्रसारित हुई दुर्घटना की वीडियो फुटेज बता रही है कि जब यह भीषण हादसा हुआ तब कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमृतसर हादसा : रेलवे ने कहा भयानक हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार, नहीं दी गई थी कोई इजाजत