Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमृतसर हादसा : रेलवे ने कहा भयानक हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार, नहीं दी गई थी कोई इजाजत

हमें फॉलो करें अमृतसर हादसा : रेलवे ने कहा भयानक हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार, नहीं दी गई थी कोई इजाजत
नई दिल्ली , शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (07:28 IST)
नई दिल्ली। दशहरे के मौके पर अमृतसर के पास हुए हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि पुतला दहन देखने के लिए लोगों का वहां पटरियों पर एकत्र होना ‘स्पष्ट रूप से अतिक्रमण का मामला’था और इस कार्यक्रम के लिये रेलवे द्वारा कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। 
 
अमृतसर प्रशासन पर इस हादसे की जिम्मेदारी डालते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को दशहरा कार्यक्रम की जानकारी थी और इसमें एक वरिष्ठ मंत्री की पत्नी ने भी शिरकत की। 
 
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी और हमारी तरफ से कार्यक्रम के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। यह अतिक्रमण का स्पष्ट मामला है और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 
 
इतनी भीड़ होने के बावजूद रेल चालक द्वारा गाड़ी नहीं रोके जाने को लेकर सवाल उठने पर अधिकारी ने कहा कि वहां काफी धुआं था जिसके कारण चालक कुछ भी देखने में असमर्थ था और गाड़ी घुमाव पर भी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमृतसर में बड़ा हादसा : रावण दहन देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ी, 61 की मौत, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर