Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Amul दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं, जीसीएमएमएफ ने किया स्पष्ट

हमें फॉलो करें Amul दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं, जीसीएमएमएफ ने किया स्पष्ट
, सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (19:56 IST)
नई दिल्ली। अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पाद बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) की दूध के दाम बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जेएन मेहता ने दूध की कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि फिलहाल हमारी कीमतें बढ़ाने की योजना नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि 1 साल में लागत मूल्य 15 प्रतिशत बढ़ गया है जिससे संघ को पिछले साल खुदरा मूल्य में कुछ बढ़ोतरी करनी पड़ी थी। महीने की शुरुआत में ही अमूल दूध के दाम गुजरात में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। इसके पहले देश के अन्य राज्यों में भी अमूल दूध के दाम फरवरी में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।
 
मेहता ने बातचीत में कहा कि जीसीएमएमएफ ने कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में कीमतें नहीं बढ़ाई थीं लेकिन पिछले साल कुछ मौकों पर कीमतें बढ़ाई गईं। उन्होंने कहा कि जीसीएमएमएफ खुदरा कीमतों का लगभग 80 प्रतिशत दुग्ध उत्पादक किसानों को देता है।
 
दूध की बढ़ती मांग के बीच कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ इसके 66,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 55,055 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जो 1 साल पहले की तुलना में 18.5 प्रतिशत अधिक है।
 
जीसीएमएमएफ ने कहा कि कोविड काल के बाद डेयरी उत्पादों की मांग काफी बढ़ गई थी जिससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के राजस्व में एक मजबूत वृद्धि देखी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी उत्पादों की बिक्री इसी रफ्तार से चलती रहेगी। मांग अब असंगठित क्षेत्र से संगठित कंपनियों की तरफ जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AAP की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला, NCP, CPI, TMC से छीना दर्जा