बेंगलुरु। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का मंगलवार को यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
चामराजपेट श्मशान घाट पर पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बीच कुमार के छोटे भाई नंद कुमार ने स्मार्त ब्राह्मण रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया।
नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने और कुमार के पार्थिव शरीर के पंचतत्व में विलीन होने के दौरान 'अमर रहे, अमर रहे, अनंत कुमार अमर रहे' के नारे हवा में गूंजते रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा भी इस दौरान यहां मौजूद रहे।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, महेश शर्मा, विजय गोयल और सदानंद गौड़ा भी उपस्थित रहे।
बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद 59 वर्षीय कुमार ने श्री शंकरा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र में सोमवार तड़के अंतिम सांस ली। (भाषा)