Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल, सोनिया के खिलाफ आयकर मामले की 4 दिसंबर को होगी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल, सोनिया के खिलाफ आयकर मामले की 4 दिसंबर को होगी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई
, मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (16:54 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के 2011-12 के आयकर आकलन का मामला फिर से खोलने से संबंधित प्रकरण में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं पर चार दिसंबर को अंतिम रूप से दलीलें सुनी जाएंगी।


दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में आयकर विभाग को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पुराने रिकॉर्ड की छानबीन करने का अवसर देते हुए दोनों को राहत देने से इंकार कर दिया था। न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति एसए अब्दुल नजीर की पीठ ने राहुल और सोनिया गांधी की याचिकाओं पर कोई नोटिस जारी नहीं किया, क्योंकि आयकर विभाग की ओर से उसके वकील न्यायालय में उपस्थित थे। आयकर विभाग ने इस मामले में शीर्ष अदालत में कैविएट दाखिल कर रखी थी कि उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ कोई अपील दायर होने की स्थिति में उसका पक्ष सुना जाना चाहिए।

कैविएट एक न्यायिक प्रक्रिया है जिसके तहत मुकदमे से संबंधित किसी भी पक्षकार को एकतरफा आदेश प्राप्त करने से रोकने के लिए आवेदन दायर किया जाता है। पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद कहा, चूंकि प्रतिवादी आयकर विभाग ने उपस्थिति दर्ज कराई है, हम औपचारिक नोटिस जारी नहीं कर रहे हैं। हालांकि हम मामले की अंतिम सुनवाई के लिए चार दिसंबर की तारीख निर्धारित कर रहे हैं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आस्कर फर्नांडीस ने अपनी अपील में उच्च न्यायालय के 10 सितंबर के फैसले को चुनौती दी है।

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग का मामला नेशनल हेराल्ड प्रकरण से जुड़ा है जिसमें ये सभी आपराधिक कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल और अरविन्द दातार पेश हुए। चिदंबरम ने जब आयकर विभाग के मामले के संदर्भ में इसकी पृष्ठभूमि बताने का प्रयास किया तो पीठ ने कहा, इसकी पृष्ठभूमि से हमारा सरोकार नहीं है परंतु सवाल आयकर के पुन: निर्धारण के लिए नोटिस के बारे में है।

सवाल यह है कि क्या यह नोटिस वैध है या नहीं। इस मामले में सुनवाई शुरू होते ही पीठ ने कहा उसकी राय है कि गांधी ये मुद्दा कर निर्धारण अधिकारी के समक्ष उठा सकते हैं। हालांकि चिदंबरम ने कहा कि सवाल आयकर विभाग द्वारा उन्हें नोटिस देने के बारे में है और इसका निर्णय करना होगा कि क्या यह सही है या नहीं। आयकर विभाग की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी तथा फर्नांडीज द्वारा उठाया गया मुद्दा गलत है।

इस पर पीठ ने कहा कि याचिकाओं में उठाए गए मुद्दे पर विचार की जरूरत है। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि इसके लिए दो विकल्प हैं। पीठ ने कहा एक विकल्प है कि हम नोटिस जारी करेंगे परंतु हम कहेंगे कि कर निर्धारण अधिकारी कार्यवाही आगे बढ़ाए। हालांकि उसके अंतिम निर्णय पर अमल नहीं किया जाएगा और उसे इस न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा। दूसरा विकल्प यह है कि हम दो सप्ताह बाद इसकी सुनवाई करेंगे और आप सभी हमारी मदद कर सकते हैं।

उच्च न्यायालय का फैसला लंबा है। उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी का 2011-12 के कर निर्धारण फिर से करने के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग की जांच भाजपा नेता सुब्रमण्‍यम स्वामी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में दायर निजी शिकायत की जांच से निकली है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के तीनों नेता इस समय जमानत पर हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निचली अदालत ने 19 दिसंबर, 2015 को जमानत दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीएसपी म्यूचुअल फंड का डीएसपी हेल्थकेयर फंड बाजार में