Anantnag Update : 3 दिन, 3 आतंकी, 3 हजार सैनिक, शहादत का बदला लेने पूरी ताकत से उतरी भारतीय सेना

मीडियम तोपखाने से लेकर हेरोन ड्रोन तक का इस्तेमाल

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (12:36 IST)
Anantnag news update : अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में तीन दिनों से जारी जंग का खास पहलू यह है कि ऊंची पहाड़ियों पर काबिज आतंकियों से निपटने को सेना को पहली बार मीडियम रेंज के तोपखाने के साथ ही सबसे अधिक शक्तिशाली हेरोन मार्क 2 ड्रोन का भी इस्तेमाल आतंकियों पर बम बरसाने में किया जा रहा है। हालांकि अभी तक बीसियों ड्रोन आतंकियों के उस ठिकाने की थाह नहीं पा सके हैं जहां से वे गोलियां व हथगोले बरसा रहे हैं।

ALSO READ: क्‍या है अनंतनाग हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन TRF का मकसद, क्‍या है इसका पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन
इस जंग का आज तीसरा दिन है। करीब तीन हजार जवान उन तीन के करीब आतंकियों को मटियामेट करने में जुटे हैं जिन्होंने पहली बार तीन अफसरों को एक साथ शहीद कर दिया था। आज भी एक अन्य जख्मी जवान की मौत हो जाने से शहीदों की संख्या चार हो गई है। जबकि एक अन्य जवान अभी भी लापता बताया जा रहा है।
 
फिलहाल यह भी पक्का नहीं है कि इस जंग में कितने आतंकी शामिल हैं। कश्मीर पुलिस के खुफिया अधिकारी कभी उनकी संख्या 2 और कभी 3 बताते थे जिसमें पिछले साल लश्करे तौयबा में शामिल हुआ उजैर खान भी शामिल है। पर सूत्र कहते थे कि इतने बड़े इलाके में हजारों सैनिकों को छकाने वाले मात्र 3 आतंकी नहीं हो सकते हैं। वे उनकी संख्या को 8 से 10 के करीब बताते थे।
 
कश्मीर में आतंकवाद के खत्म होने के दावों के बीच हुई इस मुठभेड़ में पहली बारी इतने बड़े रैंक के अफसरों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों के दावों पर भी शक पैदा होता था। अभी तक यह भी कहा जा रहा था कि घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, पर कश्मीर में पिछले एक साल के भीतर मारे गए 40 के करीब विदेशी आतंकियों की संख्या इसकी पुष्टि करती थी कि घुसपैठ पर रोक नहीं लग पाई है और आतंकी कश्मीर तक पहुंच रहे हैं।
 
यह बात अलग है कि अब सेना दावा करती है कि कश्मीर में पहुंचने वाले विदेशी आतंकी एलओसी या इंटरनेशनल बार्डर का इस्तेमाल न करते हुए अन्य रास्तों से खाली हाथ पहुंच रहे हैं जिन्हें ड्रोन से हथियारों व गोला बारूद की सप्लाई की जा रही है।
 
यह कश्मीर की पहली ऐसी मुठभेड़ भी कही जा सकती है जिसमें पहली बार इसराइल से प्राप्त हेरोन मार्क 2 जैसे खतरनाक ड्रोन का इस्तेमाल आतंकियों के संभावित ठिकानों पर बमबारी करने में किया जा रहा है। ड्रोन के अतिरिक्त दर्जनों लड़ाकू हेलिकाप्टर भी इसी काम को अंजाम देने में जुटे हैं।
 
दरअसल आतंकी ऊंची पहाड़ी पर हैं जहां पहुंच मुश्किल हैं और इसकी खातिर अब सेना ने छाताधारी सैनिकों को उतारने के साथ ही मीडियम रेंज के तोपखानों से भी गोले बरसाए हैं।
 
नार्दन कमान के सेनानायक ले जनरल उपेंद्र द्विवेदी और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह के अतिरिक्त कई अफसर 3 दिनों से अनंतनाग में ही डेरा डाले हुए हैं ताकि मुठभेड़ में जुटे जवानों का हौंसला बढ़ाया जा सके।

Edited by  : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख