अनिल अंबानी के नोटिस पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा - नहीं डरेंगे

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2018 (20:59 IST)
नई दिल्ली/ चंडीगढ़। अरबों डॉलर के राफेल करार से अनुचित फायदा पाने को लेकर आरोपों का सामना कर रहे अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे कहा है कि वे ऐसे आरोप लगाने से बाज आएं।
 
बहरहाल, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अंबानी की कंपनी की तरफ से भेजा गया नोटिस भाजपा और कॉरपोरेट जगत के बीच गठजोड़ का सबूत है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे ऐसे नोटिस से डरने या चुप होने वाले नहीं हैं। गौरतलब है कि रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं और नेताओं को नोटिस भेजा है।
 
यह नोटिस ऐसे समय में भेजे गए हैं जब कांग्रेस ने राफेल करार के मुद्दे पर करीब महीना भर तक अभियान चलाने का फैसला किया है। इस अभियान के तहत कांग्रेस के शीर्ष नेता 25 अगस्त से छह सितंबर तक देश भर में संवाददाता सम्मेलन और प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को निशाना बनाएंगे। पार्टी ने सात सितंबर से जिला एवं राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन की भी योजना बनाई है।
 
रिलायंस समूह ने करार से जुड़े आरोप नकारे हैं। इस करार के तहत फ्रांस की दशॉ कंपनी लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करेगी। उसने अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की एक कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम भी किया है ताकि अनुबंध की ‘ऑफसेट’ जरूरतें पूरी की जा सकें।
 
अंबानी ने राफेल करार के मुद्दे पर हाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि इस मामले में दुर्भावनापूर्ण निहित स्वार्थों और कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उनकी पार्टी को गलत सूचना दी जा रही है, गलत दिशा में ले जाया जा रहा है और गुमराह किया जा रहा है।
 
राफेल के मुद्दे पर पिछली संप्रग सरकार द्वारा की गई बातचीत में तय हुई कीमत से कहीं ज्यादा कीमत पर करार पर दस्तखत करने को लेकर राहुल मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं। उनका आरोप है कि मोदी सरकार ने एक कारोबारी को फायदा पहुंचाने के लिए यह करार किया। 
 
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि वह राफेल करार के मुद्दे पर आरोप लगाने से बाज आएं।
 
बहरहाल, जाखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि राफेल का मामला कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानूनी नोटिस भाजपा और कॉरपोरेट जगत के बीच गठजोड़ का नतीजा है। जाखड़ ने इस कानूनी नोटिस से कागज का विमान बनाकर उसकी तस्वीर ट्विटर पर डाली। 
 
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि रिलायंस की कंपनियों की तरफ से मुंबई के वकीलों द्वारा रणदीप सुरजेवाला, अशोक चव्हाण, अभिषेक मनु सिंघवी और सुनील जाखड़ सहित कई अन्य नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि वे सरकार से सरकार के बीच हुए अनुबंध में फ्रांस से भारत द्वारा 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के करार के बारे में प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अभद्र और मानहानिकारक बयान दे रहे हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या पर बवाल, भारी सुरक्षाबल तैनात

अमेरिका ने WTO को बताया, क्या लगाया इस्पात और एल्यूमिनियम पर शुल्क?

LIVE: मुर्शिदाबाद जाएंगे बंगाल के राज्यपाल, ममता ने की थी दौरा स्थगित करने की अपील

मौसम के 2 रंग, कहीं भीषण गर्मी की मार, कहीं बारिश के साथ चली धूल भरी आंधी

MEA ने बताया, भारत ने बांग्लादेश से वापस क्यों ली पारगमन सुविधा?

अगला लेख