केजरीवाल ने तोड़ी अन्ना की उम्मीद

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:52 IST)
पुणे। प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के जेल जाने तथा धोखाधड़ी में उनकी कथित संलिप्तता देखकर वह बहुत दुखी हैं।
अठहत्तर वर्षीय गांधीवादी नेता हजारे ने पुणे के समीप अपने गृहनगर रालेगण सिद्धी में कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार में जो हो रहा है , उसे जानकर उन्हें काफी दुख पहुंचा है।
 
केजरीवाल के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए श्री हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल मेरे साथ थे, तब उन्होंने 'ग्राम स्वराज' पर एक किताब लिखी थी। क्या हम इसे ग्राम स्वराज कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं। मैंने केजरीवाल से जो उम्मीदें की थीं, उन्हें उन्होंने चूर-चूर कर दिया। 
 
अन्ना की यह प्रतिक्रिया दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार के एक महिला के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के परिप्रेक्ष्य में आई है।
 
 हजारे ने कहा कि मैंने आप संयोजक को पहले ही आगाह किया था। आप अपनी पार्टी का गठन करने के बाद इधर-उधर भटक रहे हैं। आप देश में रैलियां करेंगे लेकिन आप यह कैसे जानेंगे कि आपकी पार्टी के साथ जुड़ने वाले लोग अच्छे चरित्र के हैं या नहीं । केजरीवाल के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था। 
 
अन्ना ने कहा कि अरविंद बहुत वर्षों तक मेरे साथ रहे। मुझे उनसे बहुत उम्मीदें थी। मैं आशा कर रहा था कि वह देश की राजनीति में एक अलग उदाहरण पेश करेंगे और वह देश को एक अलग दिशा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (वार्ता)

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख