केजरीवाल ने तोड़ी अन्ना की उम्मीद

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:52 IST)
पुणे। प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के जेल जाने तथा धोखाधड़ी में उनकी कथित संलिप्तता देखकर वह बहुत दुखी हैं।
अठहत्तर वर्षीय गांधीवादी नेता हजारे ने पुणे के समीप अपने गृहनगर रालेगण सिद्धी में कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार में जो हो रहा है , उसे जानकर उन्हें काफी दुख पहुंचा है।
 
केजरीवाल के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए श्री हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल मेरे साथ थे, तब उन्होंने 'ग्राम स्वराज' पर एक किताब लिखी थी। क्या हम इसे ग्राम स्वराज कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं। मैंने केजरीवाल से जो उम्मीदें की थीं, उन्हें उन्होंने चूर-चूर कर दिया। 
 
अन्ना की यह प्रतिक्रिया दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार के एक महिला के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के परिप्रेक्ष्य में आई है।
 
 हजारे ने कहा कि मैंने आप संयोजक को पहले ही आगाह किया था। आप अपनी पार्टी का गठन करने के बाद इधर-उधर भटक रहे हैं। आप देश में रैलियां करेंगे लेकिन आप यह कैसे जानेंगे कि आपकी पार्टी के साथ जुड़ने वाले लोग अच्छे चरित्र के हैं या नहीं । केजरीवाल के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था। 
 
अन्ना ने कहा कि अरविंद बहुत वर्षों तक मेरे साथ रहे। मुझे उनसे बहुत उम्मीदें थी। मैं आशा कर रहा था कि वह देश की राजनीति में एक अलग उदाहरण पेश करेंगे और वह देश को एक अलग दिशा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (वार्ता)

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख