लखनऊ मुठभेड़ में आईएस आतंकी सैफुल्लाह ढेर, भोपाल-उज्जैन ट्रेन हादसे से जुड़े थे तार...

अवनीश कुमार
बुधवार, 8 मार्च 2017 (07:33 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ठाकुरगंज में 12 घंटे चले एनकाउंटर के खेल में आतंकवादी को मार गिराने में उत्तर प्रदेश पुलिस व या एटीएस कामयाब रही है। मारा गया आतंकी मध्यप्रदेश में मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट मामले का आरोपी सैफुल्लाह है।
 
लखनऊ के दुबग्गा इलाके की हाजी कालोनी के एक घर में छिपे आतंकी को एटीएस कमांडो ने करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मार गिराया।
 
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि पहले जैसे लग रहा था एक नहीं दो आतंकी है लेकिन अंतिम क्षणों में इस बात की पुष्टि हो गई के घर के अंदर एक ही आतंकी सैफुल्लाह था जिसे हमारी पुलिस व् एटीएस की टीम ने मार गिराया है।
 
एटीएस के आइजी असीम अरुण ने बताया कि घर में छिपे आतंकी को करीब देर 2:30 बजे के आस पास मार दिया गया है। मारा गया आतंकी मध्यप्रदेश में मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट मामले का आरोपी सैफुल्लाह है।
 
इन आतंकियों का संबंध मध्यप्रदेश में हुए एक सवारी गाड़ी  में विस्फोट से जोड़कर देखा जा रहा है। विस्फोट में नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। मुठभेड़ की वजह से आस पास के इलाकों में दहशत है। लोगों से घर के अन्दर रहने की हिदायत दी गई है। मुठभेड़ में राज्य पुलिस के कमांडों भी हिस्सा ले रहे हैं।
       
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद से फोन पर बात भी की और राज्य सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मुठभेड़ के मद्देनजर अयोध्या, काशी और मथुरा समेत पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर कडी नजर रखी जा रही थी। 
 
समूचे प्रदेश में सुरक्षा बल पैनी निगाह रखे है। हाइवे पर चेकिंग तेज कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
राज्य विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वाराणसी और गाजीपुर समेत सात जिलों में वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल के आस पास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
        
दूसरी ओर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने ठाकुरगंज क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ के बाद दुबग्गा के चौकी प्रभारी रामाशीष उपाध्याय को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। चौकी प्रभारी पर आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले किराएदारों का उसने सत्यापन नहीं कराया। आतंकी सैफुल काफी समय से छुपकर किराए के मकान में रह रहा था। 
  
आतंकियों के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक घेराबंदी की गई थी। आतंकी एक मकान में छिपे हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अंधेरा होने के दौरान नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं।
 
आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों के तार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुडे हो सकते हैं। इस बीच, कानपुर से दो और इटावा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है । एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने बताया कि चमनगंज इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख