8-9 घंटे की पूछताछ के बाद कार्रवाई : ईडी की टीम करीब 8-9 घंटे से पूछताछ के बाद ये कार्रवाई की। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अमानतुल्लाह गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचे थे। दिन से ही पूछताछ की जा रही थी, इसी के बाद रात को उनकी गिरफ्तारी हुई। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अवैध रूप से भर्तियों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये कार्रवाई की गई है।AAP MLA @KhanAmanatullah जी को गिरफ़्तार किया गया है।
— AAP (@AamAadmiParty) April 18, 2024
ED के पास कोई सबूत नहीं है। यह AAP के खिलाफ़ एक और साज़िश है।
मैं भाजपा और उनके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूँ कि भले ही वे आप के हर मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता को गिरफ़्तार कर लें,
लेकिन दिल्ली… pic.twitter.com/sexfOd6bYY
मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है मंत्रियों विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ़्तार किया जा रहा है।@KhanAmanatullah के विरुद्ध बेबुनियाद मामला बनाकर ED द्वारा ने उनको गिरफ़्तार करने की तैयारी की जा रही है।
तानाशाही का अंत जल्द होगा।
मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा…
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 18, 2024पार्टी के 5वें नेता : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के बाद अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के 5वें ऐसे बड़े नेता हैं जो गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से सिर्फ संजय सिंह ही जेल से बाहर है क्योंकि हाल में उनको जमानत मिल गई थी। Edited by: Sudheer Sharma