मणिपुर में सेना के अधिकारी का अपहरण, वाहन में जबरन बैठाकर बदमाश हुए फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (18:59 IST)
Army officer kidnapped in Manipur : भारतीय सेना के एक अधिकारी का मणिपुर के थोउबल जिले में स्थित उनके आवास से असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया। घटना के समय वे अवकाश पर थे। सुबह कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उन्हें पकड़कर वाहन में जबरन बैठा लिया और फरार हो गए। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह फिरौती का मामला लगता है।
 
घटना के समय अधिकारी अवकाश पर थे : अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘जूनियर कमीशंड ऑफिसर’ (जेसीओ) की पहचान चरांगपट ममांग लेइकई निवासी कोनसाम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय वह अवकाश पर थे। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उन्हें पकड़ कर वाहन में जबरन बैठा लिया और फरार हो गए।
 
परिवार को पूर्व में भी मिली थीं धमकियां : उन्होंने बताया कि अपहरण के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह फिरौती का मामला लगता है क्योंकि उनके परिवार को पूर्व में भी इस तरह की धमकियां मिली थीं। सूचना मिलने पर जेसीओ को छुड़ाने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों ने एक समन्वित तलाश अभियान शुरू किया है।
 
मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 102 पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। अपहरण के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना है जब अवकाश पर गए या ड्यूटी पर मौजूद किसी सैन्यकर्मी या उनके रिश्तेदार को निशाना बनाया गया है।
ALSO READ: 200 बंदूकधारियों के हमले और ASP के अपहरण के बीच मणिपुर में कमांडो ने क्‍यों डाले हथियार?
राज्य में पिछले साल तीन मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष के बाद से कम से कम 219 लोग मारे गए हैं। मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ पर्वतीय जिलों में ‘जनजातीय एकजुटता मार्च’ के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

LAC : दिवाली पर भारत-चीन के रिश्तों में घुलेगी मिठास, सैनिकों के एक-दूसरे को बांटी मिठाई

BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर

आरसीपी सिंह ने BJP छोड़ बनाई नई पार्टी, नाम रखा आप सबकी आवाज

अयोध्या : रामलला के दर्शनों के बाद CM योगी ने दलित बस्ती में जाकर मनाई दीवाली, बांटे फल और मिठाई

अगला लेख