मणिपुर में सेना के अधिकारी का अपहरण, वाहन में जबरन बैठाकर बदमाश हुए फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (18:59 IST)
Army officer kidnapped in Manipur : भारतीय सेना के एक अधिकारी का मणिपुर के थोउबल जिले में स्थित उनके आवास से असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया। घटना के समय वे अवकाश पर थे। सुबह कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उन्हें पकड़कर वाहन में जबरन बैठा लिया और फरार हो गए। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह फिरौती का मामला लगता है।
 
घटना के समय अधिकारी अवकाश पर थे : अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘जूनियर कमीशंड ऑफिसर’ (जेसीओ) की पहचान चरांगपट ममांग लेइकई निवासी कोनसाम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय वह अवकाश पर थे। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उन्हें पकड़ कर वाहन में जबरन बैठा लिया और फरार हो गए।
 
परिवार को पूर्व में भी मिली थीं धमकियां : उन्होंने बताया कि अपहरण के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह फिरौती का मामला लगता है क्योंकि उनके परिवार को पूर्व में भी इस तरह की धमकियां मिली थीं। सूचना मिलने पर जेसीओ को छुड़ाने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों ने एक समन्वित तलाश अभियान शुरू किया है।
 
मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 102 पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। अपहरण के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना है जब अवकाश पर गए या ड्यूटी पर मौजूद किसी सैन्यकर्मी या उनके रिश्तेदार को निशाना बनाया गया है।
ALSO READ: 200 बंदूकधारियों के हमले और ASP के अपहरण के बीच मणिपुर में कमांडो ने क्‍यों डाले हथियार?
राज्य में पिछले साल तीन मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष के बाद से कम से कम 219 लोग मारे गए हैं। मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ पर्वतीय जिलों में ‘जनजातीय एकजुटता मार्च’ के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील

Ayodhyadham: ऋषभदेव जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव

सरपंच हत्या के मुख्य आरोपी कराड ने बीड में दबदबा कायम रखने के लिए गिरोह बनाए थे : आरोप-पत्र

बेल्जियम और भारत व्यापक रक्षा संधि के लिए हैं आशान्वित, मोदी से मुलाकात के बाद घोषणा

यूनियन कार्बाइड के कचरे को भस्म करने के दूसरे दौर का परीक्षण टला, बुधवार शाम से शुरू होने की संभावना

अगला लेख