योजनाओं में अनिश्चितकाल तक नहीं लगा सकते हैं सरकारी पैसा : जेटली

Webdunia
बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (14:52 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकारी पैसा विभिन्न योजनाओं में अनिश्चितकाल के लिए नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि इससे दक्षता प्रभावित होती है और वृद्धि के रास्ते में अड़चन आती है।
 
पेंशनभोगियों के लिए वेबपोर्टल के शुभारंभ के मौके पर जेटली ने कहा कि जारी सरकारी पैसे का इसके इस्तेमाल से तालमेल बैठाया जाना चाहिए। इसे राज्यों के पास निष्क्रिय पड़े रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते कि सरकारी धन विभिन्न स्थानों पर अनिश्चितकाल के लिए पड़ा रहे। इससे न केवल दक्षता प्रभावित होती है, बल्कि यह वृद्धि के रास्ते में भी अड़चन पैदा करता है।
 
सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) धन के वितरण की निगरानी करती है और यह सुनिश्चित करती है कि राज्यों के खजाने का केंद्र के साथ एकीकरण रहे जिससे यह सुनिश्चित हो कि कब पैसे की जरूरत है। इसे 'केंद्रीय योजना स्कीम निगरानी प्रणाली' (सीपीएसएमएस) भी कहा जाता है।
 
वित्तमंत्री द्वारा बुधवार को जिस वेब पोर्टल की शुरुआत की गई, वह एक स्थान पर सूचना प्रदान करने और शिकायतों के तेजी से निपटान की भूमिका निभाएगा। इस पोर्टल के अलावा महालेखा नियंत्रक भवन का भी उद्घाटन किया गया। यह लेखा महानियंत्रक (सीजीए) का नया आधिकारिक कार्यालय परिसर है। 
 
जेटली ने कहा कि वेब पोर्टल के जरिए पेंशनभोगियों की मदद एक बेहद महत्वपूर्ण पहल है। किसी को भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए विशेषरूप से पेंशनभोगियों को, क्योंकि इनमें से ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक हैं। 
 
केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ) द्वारा तैयार यह वेब पोर्टल पेंशनभोगियों को एक ही स्थान पर समाधान उपलब्ध कराएगा। वे इसके जरिए पेंशन मामलों की स्थिति और विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों-विभागों तथा बैंकों द्वारा पेंशन भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 
लेखा महानियंत्रक एमजे जोसफ ने कहा कि पीएफएमएस की रूपरेखा के तहत केंद्र ने पहले चरण में 9 राज्यों की पहचान की है जिनके साथ डेटा का आदान-प्रदान पहले ही शुरू किया जा चुका है। दूसरे चरण में 15 और राज्यों का इसके साथ एकीकरण किया जाएगा। मार्च 2017 तक सभी राज्यों का इसके साथ एकीकरण करने का लक्ष्य है। 
 
जोसफ ने यहां संवाददाताओं कहा कि इस विचार का मकसद यह पता लगाना है कि कहां बैंकों में पैसा निष्क्रिय पड़ा है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचला, सो रहे 3 बच्चों की मौत

LIVE: पीएम मोदी का श्रीलंका में जोरदार स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या

Ayodhya: सज गया अयोध्या धाम, रामलला जन्मोत्सव के लिए पहुंचे श्रद्धालु

टिकटॉक डील से क्यों पीछे हटा चीन, ट्रंप ने दिया 75 दिन का समय

अगला लेख