डिजिटल व्यवस्था से होगी बजट घाटे की भरपाई : जेटली

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (10:09 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि नोटबंदी लागू करने तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के पीछे सरकार का उद्देश्य बजट घाटे की भरपाई करना तथा नकदी वाली अर्थव्यवस्था के अभिशाप जैसे भ्रष्टाचार और कालाधन आदि को मिटाना है।
 
श्री जेटली ने यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 'लकी ग्राहक योजना' के तहत डिजिटल भुगतान कर इनाम जीतने वाले ग्राहकों के लिए ड्रॉ निकाले जाने के मौके पर यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि देश का कुल वार्षिक बजट लगभग 20 लाख करोड़ रुपए का है जबकि सरकार की आमदनी 16 लाख करोड़ रुपए है। यानी हर साल चार लाख करोड़ रुपए उधार लेने पड़ते हैं। साल दर साल देश की अगली पीढ़ी के सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।
 
श्री जेटली ने कहा कि नकदी का प्रयोग कम करने तथा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने का सरकार का यह प्रयास आम हिंदुस्तानी की समझ में तो आ रहा है, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनको समझ आने में समय लगता है। 
         
उन्होंने कहा कि लोगों ने नकदी के रूप में जो पैसा जमा कर रखा था वह अब बैंकिंग तंत्र में आ चुका है। इससे बैंकों के ऋण देने की क्षमता बढ़ी है। जो (पैसा) अर्थव्यवस्था का अंग बन जाता है वह कराधान का अंग भी बन जाता है। लंबे अर्से में इसके परिणाम स्वरूप अब तक चल रही समानांतर अर्थव्यवस्था - जिसका कोई गणित नहीं था, जिसकी कोई जवाबदेही नहीं थी, जिससे कोई कर नहीं मिलता था - अब मुख्य अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन चुकी है। 
       
वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों ने डिजिटल भुगतान शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि शुरुआत में कुछ तकलीफ उठानी पड़ेगी। धीरे-धीरे आरबीआई नए नोट जारी कर रहा है। उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, साफ होगी तथा देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा।'(वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने बताया दिल्ली सरकार क्‍यों नहीं लेती केंद्रीय सहायता

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

सभी देखें

नवीनतम

मप्र में भाजपा विधायक मालवीय के भाई ने अपने बेटे को गोली मारी, पैसों के लेन-देन का था विवाद

Karnataka: 8 वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में 2 छात्रों के खिलाफ मामला

चंद्रबाबू नायडू बोले, वैश्विक AI क्रांति में भारत निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

हेमंत खंडेलवाल हो सकते है मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष, कई अन्य दिग्गज भी रेस में?

दूल्हे को भारी पड़ा चोली के पीछे क्या है पर डांस, दुल्हन के बाप ने तोड़ दी शादी, बगैर दुल्हन लौटी बारात

अगला लेख