जेटली का बोझ कम हुआ, गडकरी की जिम्मेदारी बढ़ी

Webdunia
रविवार, 3 सितम्बर 2017 (17:53 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे फेरबदल में जहां उम्मीद के अनुरूप अरुण जेटली का बोझ कम हुआ है, वहीं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को एक और मंत्रालय देकर उनकी जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है।
 
जेटली के पास पहले से ही वित्त और कॉर्पोरेट मामलों जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय थे। मनोहर पर्रिकर के इस साल मार्च में गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद रक्षा जैसे एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय का जिम्मेदारी उन्हें दे दी गई थी। 
 
रविवार को हुए फेरबदल में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को सौंप दी गई है। इससे जेटली को वित्त मंत्रालय के कामकाज तथा वित्तीय नीतियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने में आसानी होगी।
 
गडकरी के पास पहले से ही 2 मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी थे। रविवार के फेरबदल में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय उमा भारती से लेकर उन्हें सौंप दिया गया है। इस प्रकार अब उनके पास 3 मंत्रालय हो गए हैं। 
 
गडकरी की ही तरह डॉ. हर्षवर्द्धन के पास अब 3 मंत्रालय हो गए हैं। उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी पहले से थी। अनिल माधव दवे के असामयिक निधन के बाद उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था और उम्मीद की जा रही थी कि इस फेरबदल में उनका बोझ भी कम किया जाएगा लेकिन अब वे इन तीनों मंत्रालयों का काम देखेंगे।
 
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अब यह मंत्रालय भी पूरी तरह से उन्हें सौंप दिया गया है।
 
नरेन्द्र सिंह तोमर के पास फेरबदल से पहले 5 मंत्रालयों का प्रभार था जिसे कम करके 3 किया गया है। पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय उनके पास पूर्ववत हैं तथा अब उन्हें खान मंत्रालय सौंपा गया है। उनसे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय लेकर भारती को, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन तथा शहरी विकास मंत्रालय लेकर हरदीप सिंह पुरी को दे दिया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख